51 लाख पौधे लगाने हैं इसमें कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं : Kailash Vijayvargiya

स्वतंत्र समय, इंदौर

सूबे के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर के हर वर्ग के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक देश के सबसे स्वच्छ शहर में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को कम करने के लिए शहर में 51 लाख पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करने को लेकर है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है,  इस कार्य को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में आज स्मार्ट सिटी कार्यालय पर पर्यावरण विद् सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के साथ बैठक की गई।

Kailash Vijayvargiya बोले- पर्यावरण पर इंदौर में बड़ा करना है

बैठक में इंदौर के प्रबुद्ध पर्यावरण विद् के साथ राज्य शासन में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एम आई सी सदस्य राजेंद्र राठौड़ अभिषेक शर्मा बबलू सहित स्मार्ट सिटी से दिव्यांग सिंह सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से वैसे तो इंदौर में बहुत काम हुए हैं, लेकिन अब कुछ बड़ा और स्थाई करने का समय है जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को हरा भरा इंदौर दे सकें, जिसकी प्रेरणा हमे मिली है इसको संकल्प बनाना हमारा काम है जो हम कर सकते है। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर को पेड़ की आवश्यकता है,ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है हमें अपने पूर्वजों की चीज़ों को वापस लौटना है ,अपने पूर्वजों के अनुभव का लाभ शहर को मिलना चाहिए। यह सिफऱ् इस साल का कार्यक्रम में नहीं है बल्कि इसको संस्कारों में डालना है जिसकी शुरुआत बच्चों से की जा सकती है इस दिशा में भी हमे काम करना है विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे सबने कहा कि सर ये बड़ा टारगेट है कैसे पूरा होगा लेकिन यह तय है कि 51 लाख पोधे लगाने है इसमें कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं होगा। ज्ञात हो कि इसकी विधिवत शुरुआत पर्यावरण दिवस पर शुरू की जाएगी वहीं जुलाई के दूसरे सप्ताह के किसी एक दिन को तय कर के पूरे शहर के साथ पौधा रोपण का कार्य किया जाएगा।

बैठक में शामिल होने वाले प्रबुद्धजन

  • एस एल गर्ग (शिक्षाविद/ पर्यावरण विद्)
  • अमरीश केला
  • मनीष जोशी
  • सुष्मित व्यास
  • डॉ आशीष सोनी
  • डॉ प्रियंका सोनी
  • अर्चना दुबे
  • मिताली शर्मा
  • रणवीर सिंह खऩुजा
  • सुनील व्यास
  • दिलीप पातिदार
  • संदीप खानविलकर
  • रवि गुप्ता
  • ओम माहेश्वरी