इंदौर में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने राष्ट्रवादी तेवरों से माहौल गरमा दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और देश की सुरक्षा को लेकर तीखे और चुनौतीपूर्ण बयान दिए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में जोश की लहर दौड़ गई। उन्होने कहा कि भारत की सेना इतनी ताकतवर है कि 24 घंटे में पाकिस्तान को खत्म कर सकती है। हम भारतवासियों को अपनी सेना पर गर्व है।
पाकिस्तानी सांसद को करारा जवाब
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने विगत दिन भड़काऊ बयान दिया था । जिसमें उसने भारत विरोध बयान देते हुए कहा कि “अगर युद्ध में भारत का सेना प्रमुख जिंदा रहा तो हम नमाज़ पढ़ेंगे” । पाकिस्तानी सांसद के इस बयाव पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “कौन किस कब्र में लेटा होगा, वक्त बताएगा।” उन्होंने गर्जना करते हुए कहा कि भारत की सेना इतनी ताकतवर है कि जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को 24 घंटे में नेस्तनाबूद कर देगी। उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान को अभी भी हमारी सैन्य ताकत का अंदाजा नहीं है। लेकिन वक्त आने पर सब साफ हो जाएगा।
“भारत की अखंडता को कोई चुनौती नहीं दे सकता”
अपने भाषण के दौरान उन्होंने गर्व के साथ कहा कि सरकार हर राष्ट्रहित के मुद्दे पर न सिर्फ स्पष्ट, बल्कि निर्णायक भी है, और कोई भी भारत की एकता और अखंडता को चुनौती नहीं दे सकता।