पर्यावरण व पानी बचाने पौधों की देखभाल भी करें: Kailash Vijayvargiya

स्वतंत्र समय, इंदौर

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ), महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत कमला नेहरू नगर में स्थित प्राचीन बावडी से जल स्त्रोत सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश में 5 जून से 15 जुन तक जल स्त्रोत के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान के अवसर पर निगमायुक्त शिवम वर्मा व नागरिकगण उपस्थित थे।

Kailash Vijayvargiya ने बावडी सफाई में श्रमदान किया

इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर प्रदेश में 5 से 15 जुन तक प्राकृतिक जल स्त्रोत के संरक्षण व सफाई अभियान के क्रम में आज वार्ड 9 कमला नेहरू नगर में प्राकृतिक जल स्त्रोत बावडी सफाई में श्रमदान किया गया। उन्होने बताया कि वर्ष 2004 में सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में मुख्यमंत्री जी के साथ ही गंगा दशमी पर जल के महत्व के साथ ही जल संरक्षण अभियान की महत्ता को समझा था, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जल स्त्रोत के संरक्षण व नदी-तालाब की सफाई के साथ ही पुजन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए, अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिये इसके महत्व को समझा हम सभी के लिये जरूरी है, हम सभी को संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधे लगाना भी है और उसका संरक्षण भी करना है, ताकि इंदौर को भविष्य में भी भू-जल स्तर गिरे नही और इंदौर का तापमान संतुलित रहे।

इंदौर में 5 से 15 जून तक जल संरक्षण अभियान चलाएंगे

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के आव्हान पर इंदौर में 5 से 15 जून तक जल संरक्षण के लिये अभियान चलाकर शहर के 53 बावडी, 27 तालाब व बडी संख्या में स्थित कुऐं की आवक चैनल की सफाई कार्य के साथ ही कान्ह-सरस्वती नदी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये अभियान चलाया जावेगा। जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की आवश्यक किस प्रकार से आवश्यक है इसकी अनुभूति हम इस समय कर सकते है, मान. मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर कुऐं, बावडी, तालाबो के संरक्षण के साथ ही इंदौर शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण व उनका संरक्षण अभियान चलाया जावेगा, इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये लोक परिवहन का उपयोग करे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करके भी पर्यावरण की रक्षा कर सकते है।

पेड़ बहुत बड़ा वॉटर रिचार्जर, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पेड बहुत ही बडा वॉटर रिचार्जर होता है, इसलिये अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा बच्चो को स्कुलो में पौधो के बीज दे और उन्हे पेड तैयार करने के लिये प्रेरित करे, ताकि उन बच्चो का उस पौधे से भावनात्मक लगाव रहे और वह उनका संरक्षण कर सके। साथ ही शहर के प्राकृतिक जल स्त्रोत कुऐं, बावडी, तालाब व नदीयों का संरक्षण करने के लिये अभियान प्रारम्भ किया जावे।

वार्ड 9 से शुरु हुआ

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा मुख्यमंत्री जी व नगरीय प्रशासन मंत्री जी के आव्हान व निर्देशन में जल स्त्रोतों के संरक्षण का अभियान का वार्ड 9 से प्रारम्भ किया गया है, उन्होने कहा कि हमारे द्वारा आदर्श आचरण संहिता के पूर्व ही वन्दे जलम अभियान प्रारम्भ करते हुए, जल संरक्षण अभियान प्रारम्भ किया गया था, उन्होने कहा कि बैंगलोर की ग्रीष्मकाल के पूर्व की स्थिति को देखने मै जब बैंगलोर गया तो देखा कि किस प्रकार से लोग पानी के लिये संघर्ष कर रहे है। इस भयावाह स्थिति को देखते हुए, हमारे द्वारा इंदौर के भू जल स्तर को बढाने के लिये वर्षाकाल के पूर्व रेन वॉटर हावेस्टिंग व वॉटर रिचार्ज सॉफट के लिये अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत दिनांक 5 से 15 जून तक इंदौर शहर के तालाब, बावडी, कुऐं की सफाई की जाकर उक्त जल स्त्रोतो में पानी की आवक चैनलो की सफाई भी की जावेगी। महापौर भार्गव ने कहा कि जल स्त्रोत संरक्षण अभियान के तहत इस प्रकार से कार्य करना है कि आने वाले समय में उक्त जल स्त्रोत से आस-पास के क्षेत्र के साथ ही वॉटर टैंकर भी भरा जा सके। इसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है, उन्होने कहा कि इंदौर जनभागीदारी से मुकाम हासिल करता है, वंदे जलम अभियान के तहत वर्ष 2050 तक पानी की व्यवस्था करने के लिये कार्य किया जा रहा है, जिस में आप सभी का सहयोग अवश्यक है।