काजल हिंदुस्तानी का बड़ा बयान, MP लव जिहाद का हॉट-स्पॉट, गरबे में लड़कियां बैकलेस चोली ना पहनें

शुक्रवार को उज्जैन के कालिदास अकादमी में विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुजरात की हिंदूवादी नेत्री काजल हिंदुस्तानी ने 300 से अधिक महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में आगामी नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए लव जिहाद समेत अन्य  सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।

हिंदूवादी काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि – मध्यप्रदेश लव जिहाद का हॉट स्पॉट बन रहा है। इंदौर, भोपाल में हाल ही में एसी कई घटनाएं हुई है। जिसमें लव जिहाद के लिए फंडिग की जा रही है। उन्होंने इससे खतरा बताते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई छांगुर बाबा बाहर घूम रहे है, ये आर्गनाइज्ड क्राइम कर रहे है। जिसकी फंडिग की जा रही है और इसके कनेक्शन आतंकवाद के साथ है।

काजल हिंदुस्तानी ने गरबे में लड़कियों के बैकलेस और डीप नेक चोली पहनकर आने पर भी आपत्ति जताई।आपको बतादे कि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश आंजना ने संगोष्ठी में मातृ शक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई और धर्म- संस्कृति पर लगातार हो हो रहे प्रहारों को लेकर चर्चा की गई।

वहीं उन्होंनें ने ये भी कहा कि नवरात्रि में मुस्लिम जिहादी लड़के ताक में रहते है कि किसी तरह झूठी पहचान बनाकर गरबा पांडाल में घुसें और हमारी बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाएं। इसलिए नवरात्रि पांडाल में बोर्ड लगाए कि सुअरों का प्रवेश निषेध है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईडी चेक करना चाहिए, मोबाइल हिस्ट्री और चैट भी देखी जानी चाहिए। इससे बहनों में जन-जागरण होगा और बेटियां लव जिहाद का शिकार नहीं होगी।
केवल इतना ही नहीं काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि इंस्टाग्राम अब कोठाग्राम बन चुका है। बंद कमरें में बेटियां रील बना रही है, इसलिए माताओं का दायित्व है कि वे बेटियों की सोशल मीडिया पर नजर रखें। रील कल्चर समाज को नुकसान पहुंचा रहा है।