Russian Kid Dance On Bollywood Song: बॉलीवुड का जादू अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनियाभर में उसकी छाप साफ नजर आती है। इसका एक प्यारा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ रशियन बच्चियाँ लाल रंग के लहंगे पहनकर स्टेज पर आती हैं और ‘फना’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘चंदा चमके चम चम’ पर ऐसा सुसंगत डांस परफॉर्म करती हैं कि देखकर लोग भावुक हो जाते हैं।
उनका हर स्टेप, हर हावभाव भारतीय नृत्यशैली जैसा सटीक है। ताल, लय और प्रस्तुती सबकुछ इतना सुंदर कि ऐसा लगे मानो कोई भारतीय स्कूल फंक्शन हो रहा हो। यह परफॉर्मेंस भारत में नहीं, बल्कि रूस में हुआ है, जिसे Instagram यूजर Adinka Mandarinka ने पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो को 2.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है।
View this post on Instagram
कुछ यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
1. ‘ये डांस नहीं, दिल को छू लेने वाली भावना है।’
2. ‘कला की कोई सीमा नहीं होती।’
3. ‘कॅमेरामॅन को ऑस्कर मिलना चाहिए जबरदस्त एंगल्स!’
क्यों है ये वीडियो खास?
इस परफॉर्मेंस ने फिर एक बार साबित किया कि संगीत, डांस और संस्कृति की कोई भाषा या सरहद नहीं होती। राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती से लेकर आज के रणवीर सिंह तक, भारतीय फिल्मों को रूस में हमेशा प्यार मिला है।