कमलनाथ ने गलती करी, बेटे को भाजपा में पहुंचा देतेः कैलाश विजयवर्गीय

संजय सोनी, स्वतंत्र समय

मंत्री विजयवर्गीय ने अपने नए प्लान का खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक कुछ शहरों में ही मास्टर प्लान पर बात होती थी और कहीं होता था और कई बार किन्ही कारणों से वह भी अटक जाता था, लेकिन अब पूरे मध्यप्रदेश के हर जिलों में उसकी भौगोलिक स्थितियों को देखकर व्यवस्थित मास्टर प्लान बनाया जाएगा। मप्र में एक बार फिर मास्टर प्लान को लेकर सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। इस मामले समेत विभिन्न विषयों पर दैनिक स्वतंत्र समय से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्सक्लुसिव बातचीत की। कैलाश ने कहा कि अभी कई शहरों में मैं सुनता हूं कि मास्टर प्लान कई सालों से सिर्फ चर्चाओं और बैठकों तक ही सीमित रह जाता है। सालों साल यह मास्टर प्लान पर कोई काम नहीं हो पा रहा है। नई सरकार के दिग्गज मंत्रियों में शुमार कैलाश विजवर्गीय ने बताया कि हमने इंदौर में मास्टर प्लान बरसों पहले ही लागू कर उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से बनाया और बेहतर तरीके से शहर का विकास किया, अभी इंदौर में नए मास्टर प्लान की जरूरत है। अब न तो यह कहीं अटकेगा और न ही कोई परेशानी आने दी जाएगी।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- कमलनाथ ने गलती की

कई दिनों से सुर्खियों में रहा पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने के मामले में एक राजनैतिक सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि नाथ को सिर्फ अपने बेटे एवं सांसद नकुलनाथ को भाजपा में भेज देना चाहिए था तो ठीक रहता। उनको खुद के भाजपा में शामिल होने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए था, यह उनकी सबसे बड़ी लगती थी।

जनप्रतिनिधियों से बात कर तैयार कराएंगे

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जिस शहर में भी मास्टर प्लान की शुरुआत करेंगे वहां हर जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर इस दिशा में एक अभियान के तौर पर लागू करने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। ताकि किसी भी तरह की अड़चनों को दूर किया जा सके। हर शहर की तासीर अलग है और भौगोलिक स्थिति को भी देखना जरूरी होगा। इसलिए अफसरों को जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाकर मास्टर प्लान तैयार करवाया जाएगा।