Kamal Nath Statement On Bjp: कांग्रेस नेता और पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आरक्षण पर निशाना साधते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट ने आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की है। उन्होंने कहा, “बीजेपी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब सामने आ रहा है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया है, जो अत्यंत खतरनाक है।”
इसके अलावा, उन्होंने यह भी जताया कि भाजपा की सरकार ने अपने काबिल आवेदकों को आरक्षित सीटों से वंचित करने के लिए उन्हें अनारक्षित करने की साजिश की है। कमलनाथ ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी समाज के कमजोर तबके से आरक्षण छीनना चाहती है। मेरी सरकार ने मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया था, जिसे भाजपा की सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक समाप्त हो जाने दिया।”
उन्होंने आगे भी कहा, “मोदी सरकार इसीलिए जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही है कि समाज के वंचित वर्ग को उसका अधिकार न देना पड़े, लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस हर स्तर पर दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और समाज की लड़ाई लड़ती रहेगी।”
बता दे कि,जातिगत आरक्षण पर विवाद बना हुआ है, जिसके संबंध में कई बार अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच तनाव रहता है। इसी के साथ, उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी आरक्षण को लेकर विवाद होता रहता है।