Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Kamalnath बोले, मैंने कभी नहीं कहा कि चुनाव नहीं लडूंगा।

इधर मध्यप्रदेश में 76 साल के Kamalnath अपने कथित बयान पर सफाई दे रहे हैं। नाथ बोले, मैंने कभी नहीं कहा कि चुनाव नहीं लडूंगा। इस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, भावी, भूतपूर्व तो सुना पर ये अवश्यम भावी क्या है ?

भोपाल। चुनाव नहीं लड़ने वाले कथित बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष Kamalnath ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव कहां से लड़ना है, ये मैं तय करूंगा। Kamalnath ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूगा। स्थानीय लोगों को टिकट देने के सवाल पर मैंने बात रखी थी। इधर सीएम शिवराज सिंह ने Kamalnath पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो कांग्रेस नेताओं की तुलना कोरोना के वैरिएंट से कर दी।

Kamalnath ने चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर यूं दी सफाई

Kamalnath शुक्रवार को शिवपुरी के पोहरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा – ‘मैंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं कही। मैंने कल पत्रकारों को भोज दिया था। मुझसे पूछा गया था कि क्या आप स्थानीय को टिकट देंगे? मैंने कहा कि सबसे ज्यादा तकलीफ तो मुझे है कि मैं छिंदवाड़ा का स्थानीय नहीं। मैं सौसर विधानसभा के गांव से हूं। सौसर के लोग मुझसे कहते हैं कि आप छिंदवाड़ा से चुनाव क्यों लड़ते हैं? फिर मैंने कहा कि मैं तय करूंगा कि चुनाव कहां से लड़ूं। भाजपा प्रायोजित दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे।’

आपकी पार्टी गदर मचा हुआ है: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव नहीं लड़ने के कथित बयान और फिर उसका खंडन करने पर कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन उनके आईटी  सेल ने फटाफट खंडन करते हुए कहा- ‘अवश्यम भावी’। तुम्हारे बिना कांग्रेस नहीं चल सकती। अवश्यम भावी कौन सा होता है। मुख्यमंत्री तो हमने देखे थे। भूतपूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री भी देखे। ज्यादा से ज्यादा लोग कह दें भावी मुख्यमंत्री, लेकिन अवश्यम भावी मुख्यमंत्री क्या होता है? आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है। आपके एक नेता कह रहे हैं अजय-अरुण तो बच्चे हैं। इतने साल के परिपक्व नेता आपकी पार्टी के नेता की नजर में बच्चे हो गए। कौन सच बोल रहा है। पहले राहुल गांधी से बुलवा दिया कि 10 दिन में कर्जा माफ, वरना मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन बदला कुछ नहीं।

दरअसल ये मुद्दा गुरुवार भोपाल में हुए राजनीतिक भोज से शुरू हुआ था। जहां Kamalnath ने कथित तौर पर अनौपचारिक चर्चा के दौरान पत्रकारों से कहा कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा- मैं एक सीट पर नहीं फंसना चाहता, मुझे सभी 230 सीट देखना हैं। बात फैली तो पार्टी की मीडिया विंग ने कहा कि नाथ ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है |

Image from Social media : Kamalnath बोले, मैंने कभी नहीं कहा कि चुनाव नहीं लडूंगा।
Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine