दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत, 9 की मौत

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कल सोमवार सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। स हादसे में 9 लोगों की मौत और 41 पैसेंजर घायल हो गए।

हादसे के कुछ घंटे के बाद रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और CEO जया वर्मा ने 5 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी। वहीं, ईस्टर्न रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के से बताया कि 2 लोको पायलट और एक गार्ड सहित 8 लोगों की मौत हुई है। इस बीच 15 लोगों की मौत की खबर भी आई है।

रेलवे के आंतरिक दस्तावेज में खुलासा हुआ है कि ऑटोमेटिक सिग्नल खराब था, इस कारण से मालगाड़ी का ड्राइवर आगे बढ़ गया। रेड सिग्नल काम ही नहीं कर रहा था। रानीपात्रा के स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के ड्राइवर को दस्तावेज TA 912 में उसे सभी रेड सिग्नल पार करने की मंजूरी थी।

पीएम मोदी ने ट्रेन एक्सीडेंट की घटना पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के लिए लिखा है- ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैंने अधिकारियों से बात की है और स्थिति की लगातार जानकारी ले रहा हूं. घटना से प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए मौके पर बचाव कार्य जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गए हैं.’