‘Kane Williamson अब भी न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहते हैं’, बोले- कोच रॉब वाल्टर

Kane Williamson:  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पुष्टि की है कि पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और अभी भी ब्लैक कैप्स के लिए खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हालांकि उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे से खुद को अलग रखा है और आगामी सीज़न के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं लिया है।

33 वर्षीय विलियमसन जुलाई-अगस्त में होने वाली दो टेस्ट मैचों की जिम्बाब्वे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बजाय वह इंग्लैंड में The Hundred टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की कप्तानी करते नज़र आएंगे। इसके चलते कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं। लेकिन कोच वाल्टर ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

Kane Williamson से हुई हेड कोच की बातचीत 

रॉब वाल्टर ने न्यूजीलैंड हेराल्ड से बातचीत में कहा, “मेरी और केन की लंबी और अच्छी बातचीत हुई। क्रिकेट को लेकर उनकी सोच और ब्लैक कैप्स के लिए उनका दृष्टिकोण जानना शानदार रहा। वह टीम की सफलता के प्रमुख स्तंभ रहे हैं और आगे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि केन अभी भी ब्लैक कैप्स के लिए खेलने को लेकर समर्पित हैं। मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें दोबारा मैदान पर देखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार करेंगे।”

Kane Williamson ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया

केन विलियमसन ने लगातार दूसरे साल न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार किया है, जिससे उन्हें वैश्विक टी20 लीगों में भाग लेने की स्वतंत्रता मिलती है। इसके बावजूद, 2024 में उन्होंने 13 में से 9 टेस्ट मैच खेले और 1,000 से अधिक रन बनाए, जिससे यह साफ है कि वो अब भी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से हैं।

2024 के अंत तक न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है, जिसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ भी तय है। हालांकि केन की सफेद गेंद क्रिकेट में भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कोच वाल्टर को भरोसा है कि वे उस फॉर्मेट में भी रास्ता निकाल लेंगे।

“Kane Williamson एक जेनरेशन टैलेंट हैं”

वाल्टर ने कहा, “ऐसे खिलाड़ी अपने खेल के स्तर को बनाए रखते हैं और हर फॉर्मेट में सफल होने का तरीका ढूंढ लेते हैं। केन एक जेनरेशन टैलेंट हैं। मुझे कोई शक नहीं कि वो फिर से सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी जगह बना सकते हैं। शायद वो खुद भी सोच रहे हैं कि आगे का रास्ता उनके लिए क्या होना चाहिए। लेकिन जैसा मैंने कहा, गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हमेशा रास्ता खोजते हैं।”