Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को नौकरी और ईनाम का ऑफर

स्वतंत्र समय, चंडीगढ़

चंडीडढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को बीते दिन थप्पड़ मार दिया था। इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर सेंसेशन मचा दिया था। घटना पर कार्रवाई करते हुए महिला को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था। कई लोगों ने इस थप्पड़ कांड का विरोध करते हुए कड़े कार्रवाई की मांग की थी, हालांकि एक पक्ष और भी है जो आरोपी महिला के पक्ष में उतर गया है और उसकी तारीफ की है।

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली को 1लाख का ईनाम

पंजाब के एक बिजनेसमैन ने महिला कांस्टेबल की तारिफ करते हुए 1 लाख तक का नगद इनाम देने की घोषणा कर दी है। मोहाली के जीरकपुर शहर के रहने वाले बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने आरोपी महिला सिपाही को 1 लाख रुपए नगद देने का ऐलान किया है। बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पर अपना एक छोटा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा-मैं कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही को सलाम करता हूं।

विशाल डडलानी ने कहा- महिला को नौकरी देंगे

कंगना रनोट के थप्पड़ वाले मामले को लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है। सिंगर विशाल डडलानी ने जहां थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर को सपोर्ट किया है, वहीं सिंगर मीका सिंह ने इस मामले में कंगना का सपोर्ट किया है। मीका सिंह ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात थी, उसे एक यात्री के ऊपर हमला नहीं करना चाहिए था। वहीं विशाल डडलानी ने कहा कि अगर उस महिला कॉन्स्टेबल को नौकरी से निकाला जाता है, तो वो श्योर करेंगे कि उसे नौकरी दें। विशाल ने कहा कि जरूर उस महिला कॉन्स्टेबल के अंदर बहुत गुस्सा भरा रहा होगा, तभी उसने ऐसा किया है।