भडक़ीं Kangana Ranaut, बोलीं- ‘वो नीच और छोटी सोच रखते हैं जो…’

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने सफल फिल्मी करियर के बाद, अपना राजनीतिक करियर शुरू किया है. वे बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर बीजेपी लीडर और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेमा मालिनी का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। कंगना रनौत ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ’20 साल की हेमा मालिनी स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। आज भी, हेमा जी स्टेज पर 3-4 घंटे परफॉर्म कर सकती हैं। वो नीच और छोटी सोच रखते हैं, जो नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं।’ वे आगे लिखती हैं, ‘देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी।’

Kangana Ranaut ने हेमा मालिनी का शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने आगे लिखा, ‘भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं। तभी तो वह नटराज कहलाते हैं।’ मूल वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘ओल्ड इज गोल्ड फिल्म’ से साझा हुआ था, जिसके कैप्शन में लिखा है, ’20 साल की खूबसूरत हेमा मालिनी 1968 में स्टेज पर भरतनाट्यम परफॉर्म करती हुईं, जो कला के प्रति उनकी लगन और भक्ति को बयां करता है।’ एक यूजर पोस्ट पर कमेंट करता है, ‘यह 1968 का नहीं है। वे तब तक फिल्मों में आ गई थीं। यह 1964-65 का होना चाहिए।’

रणदीप सुरजेवाला के बयान से नाराजगी

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत ने हेमा मालिनी का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की निंदा की थी, जिन्होंने हेमा मालिनी को सेक्सिस्ट (लिंग के आधार पर भेदभाव करने वाला) और स्त्रीद्वेषी (स्त्रियों से नफरत करने वाला) कहा था। कंगना रनौत ने हेमा मालिनी की तारीफ की और ऐसे बयान देने वालों को नीच कहा। वे आगे लिखती हैं, ‘जब वे किसी युवा लडक़ी को देखेंगे, तो उनके शरीर पर कमेंट करेंगे। 75 साल की वरिष्ठ महिला, जो एक भरतनाट्यम नृत्यांगना है, उन्हें ‘नचनिया’ कहकर गाली दी जा रही है। वे एक बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ते। वे एक महिला से कैसी जिंदगी जीने की उम्मीद करते हैं? क्या यह बेहतर होगा कि वे खुद अपनी कब्र खोदे और उसमें अपने-आप को दफन कर लें?