स्वतंत्र समय, इंदौर
कान्ह नदी ( Kanh river ) में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने शनिवार को तीन फैक्ट्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इन फैक्ट्रियों पर हानिकारक केमिकल्स सीवर लाइन में प्रवाहित करने का आरोप है, जिसके तहत निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
Kanh river में प्रदूषण को लेकर कार्रवाई
नगर निगम ने शनिवार को कैंडी लेक न्यूट्रीशियनिस्ट, सुप्रीम फूड प्रोडक्ट्स और ईश्वरी फूड प्रोडक्ट्स पर कान्ह नदी में मिल रहे प्रदूषण को लेकर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी निर्माता हिन्दोलिया, सीएसआई विनय मिश्रा और उपयंत्री अमित यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा की गई। निगम अधिकारियों के अनुसार, अगर इन औद्योगिक इकाइयों ने जुर्माना राशि जमा नहीं की, तो उनके खिलाफ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित किया जाएगा और परमिशन निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी।
सांवेर रोड, भागीरथपुरा इंडस्ट्रियल एरिया को भी जांचेंगे
औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट के कारण कान्ह नदी में प्रदूषण बढ़ रहा है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आगामी दिनों में सांवेर रोड, भागीरथपुरा और कुम्हेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में भी निरीक्षण और कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के अनुसार, सभी औद्योगिक इकाइयों के लिए एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित और संचालित करना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान कई फैक्ट्रियों में ईटीपी का संचालन नहीं पाया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।