कन्हैया कुमार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, लालू प्रसाद और उनकी पार्टी ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बताया है। कांग्रेस की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया, लेकिन नेता कन्हैया कुमार ने साफ कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए लेकर कोई भ्रम नहीं है। जो पार्टी गठबंधन में सबसे बड़ी है, उसका नेता ही उम्मीदवार होगा।
विपक्ष का आरोप: मुद्दों से ध्यान हटाने में जुटी सरकार
कन्हैया कुमार ने कहा कि राजद महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। इसलिए वह गठबंधन का नेतृत्व कर रही है और विपक्ष के नेता का पद भी उसी के पास है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी सीएम चेहरे के मुद्दे को जानबूझकर उठाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही है। इससे लोगों की नजर महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम सवालों से हट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा मौका मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर अपना नेता सामने लाएगी। इसलिए लोगों को इस साजिश को समझना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।
जनता संविधान विरोधियों को सबक सिखाना जानती है
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि लोग एनडीए सरकार की चालों और वादों को समझ चुके हैं। अब वे ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो संविधान के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को चुनावी मुद्दा नहीं बना रही है क्योंकि उसे पता है कि बिहार के लोग इसे पसंद नहीं करेंगे और इसका विरोध करेंगे। जनता अब उन मुद्दों पर ध्यान दे रही है जो उनके जीवन से जुड़े हैं, और भावनात्मक बातों से बहकने वाली नहीं है। बदलाव की मांग साफ दिख रही है।