कानपुर: दिल्ली-बनारस जा रही स्लीपर बस बनी आग का गोला, 40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

UP News : दिल्ली से बनारस जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस शुक्रवार सुबह कानपुर के रामा देवी फ्लाईओवर पर आग का गोला बन गई। चलती बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिन्होंने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना के कारण कानपुर-दिल्ली-हावड़ा हाईवे पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

यात्रियों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जब रामा देवी फ्लाईओवर पर थी, तभी इंजन के हिस्से से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं और आग देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बिना समय गंवाए दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर बस से बाहर निकलना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी।

यात्रियों के समय पर बाहर निकलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर थोड़ी भी देर होती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। सड़क पर मौजूद लोगों ने भी यात्रियों की मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का सिर्फ ढांचा ही बचा था। एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

“बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर बनारस भेजा गया है।” — आशुतोष कुमार, एसीपी

पुलिस के मुताबिक, आग लगने के शुरुआती कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि इंजन में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने धीरे-धीरे खुलवाया।