‘जानू तू मेरी जान’ पत्नी के लिए काका ने किया जबरदस्त डांस, वायरल Video देख लोग- ‘ये कानपुर है मेरी जान’

Man Dancing For His Wife: आजकल सोशल मीडिया पर हर उम्र के लोग अपने टैलेंट की झलक दिखा रहे हैं। कभी कोई डांस करता है, तो कोई गाना गाता है या एक्टिंग करता है। लेकिन इन दिनों एक ‘डान्सिंग काका’ का वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि जहां ज्यादातर रील्स में पत्नी डांस करती है और पति वीडियो बनाता है, वहीं इस वीडियो में पति डांस कर रहा है और पत्नी प्यार से वीडियो शूट कर रही है।

इस वायरल वीडियो में एक काका जी पूरे जोश से ‘जानू तू मेरी जान’ गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं। उन्होंने शर्ट और पैंट पहना है और नदी के किनारे खुले मैदान में मस्त होकर नाच रहे हैं। उनके डांस को देखकर सामने खड़े लोग, खासकर नदी के उस पार के लोग, खूब एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, पीली साड़ी पहनी हुई काकी थोड़ी दूर खड़ी होकर बड़ी सादगी और प्यार से अपने पति की वीडियो शूट कर रही हैं।

काका इतने मस्ती में नाच रहे हैं कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई देख रहा है या हंस रहा है। उनके डांस मूव्स देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे, लेकिन वो पूरे आत्मविश्वास से डांस में डूबे हुए हैं। पास ही बैठे दो लड़के इस मजेदार पल को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं।

ये वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है और इसे @kanpur_ka_ghumakkad_launda नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।