दुनियाभर में छाया ‘कांतारा चैप्टर-1’ का जादू, 9 वें दिन पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

Kantara Chapter-1: ऋषभ शेट्टी निर्देशित और स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के सिर्फ नौ दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच डाला है। दर्शकों के बीच इस फिल्म की कहानी, संगीत और ऋषभ शेट्टी की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

होमेबल फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर लोगों का जोश पहले दिन से ही चरम पर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने महज 9 दिनों में 509 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। वहीं, सिर्फ भारत में इसने अब तक 359.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कर्नाटक, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में एकसाथ रिलीज हुई ये फिल्म सभी भाषाओं में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर धमाकेदार शुरुआत की थी। पहले हफ्ते में इसका घरेलू कलेक्शन 337.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। वहीं, नौवें दिन भी दर्शकों का जोश बरकरार रहा और फिल्म ने 22 करोड़ रुपये की कमाई की। सिनेमाघरों में शो हाउसफुल चल रहे हैं और दर्शक फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म को ठेर सारी कमेंट्स मिल रही है। फैंस इस फिल्म पर भरपूर प्यार लुटा रहे है और तारीफें कर रहे है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता ने ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया है। ये फिल्म अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।

ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की शैली और लोककथाओं के साथ आधुनिक सिनेमाई प्रस्तुति ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शानदार कमाई आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है।