4 बीवियों के चक्कर में फंसे कपिल शर्मा! किस-किस को प्यार करूं 2 का ट्रेलर रिलीज

Mumbai News : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह कॉमेडी ड्रामा 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर साझा करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी, “4 पत्नियां। इसे अपने घर में ट्राई न करें। ये स्टंट हमारे एक्सपर्ट ने परफॉर्म किया है।”

ट्रेलर में चार बीवियों का हंगामा

ट्रेलर की शुरुआत में कपिल शर्मा एक लड़की से शादी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें तीन अलग-अलग धर्मों की लड़कियों से शादी करने पर मजबूर कर देती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहने लगती हैं।

इस उथल-पुथल के बीच, कपिल चौथी शादी की तैयारी करते नजर आते हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। ट्रेलर में कॉमेडी के साथ-साथ पुलिस का एंगल भी दिखाया गया है, जो फैंस को हंसाने का वादा करता है।

दमदार स्टारकास्ट और दिवंगत असरानी की झलक

फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वार्निया, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘आश्रम’ वेब सीरीज से मशहूर हुईं त्रिधा चौधरी अपने ग्लैमरस अंदाज से ध्यान खींच रही हैं।

इस फिल्म में दिवंगत दिग्गज अभिनेता असरानी भी नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी झलक देखकर फैंस भावुक हो गए। बता दें कि असरानी का निधन इसी साल अक्टूबर में हुआ था। यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान इसके निर्माता हैं।