Bigg Boss -19 : 24 अगस्त से बिग बॉस के 19 वें सीजन का आगाज होने वाला है। दर्शको का नंबर -1 रियलिटी शो इस बार यूनीक थीम पर बेस्ड होगा। प्रोमो मे सलमान को पॉलिटिशयन के कपड़ो मे देखा गया। शो की इस मजेदार थीम को लेकर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं है।
जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो टीमों मे डिवाइड किया जाएगा। पहली होगी रूलिंग पार्टी और दूसरी टीम अपोजिशन में होगी। प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में जाने से पहले ही स्टेज पर तय हो जाएगा कि कौन-सा कंटेस्टेंट किस टीम में जाएगा। आपको बता दें कि फन एक्टिविटी के जरिए सलमान खान कंटेस्टेंट्स को ग्रुप्स में बांटेंगे।
जिसके बाद बिग बॉस के घर में असली खेल शुरू होगा। जैसे कि राजनीति में होता है, वोटिंग होती है, सरकार बनती है, फिर मंत्री पद बांटे जाते है। बिग बॉस हाउस में इस सीज़न ये सब होगा। हर टीम को लीडर की पोजिशन के लिए एक मेंबर को वीकली नॉमिनेट करना होगा। बैलेट वोटिंग के जरिए लीडर का फैसला किया जाएगा। जीतने वाले कंटेस्टेंट को उस हफ्ते सरकार चलानी होगी।
लंबे समय से बिग बॉस 19 को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे है। अब हाल ही में ‘द कपिल शर्मा’ शो मे दादी का रोल निभानकर फेमस हुए अली असगर की एंट्री को लेकर खबरे आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर को मेकर्स ने शो के लिए बड़ा अमाउंट ऑफर किया है। हालाकि अभी अली असगर ने बिग बॉस में एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है।
अली असगर एक मशहूर कॉमेडियन है। उन्होंने द कपिल शर्मा शो में दादी का रोल निभाकर दर्शकों का खूब दिल जीता। हालाकि अली लंबे समय से कपिल शर्मा के शो में नजर नहीं आ रहे है।अभी बिग बॉस 19 को लेकर कई टेंटेटिव नाम सामने आ चुके है। पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ यानी एक्टर गुरूचरण सिंह को कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है। इनके अलावा पूरब झा, पायल धरे, अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैजू, धनश्री वर्मा और शैलेश लोढ़ा का नाम भी सामने आया है।