स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र के राजस्व मंत्री और इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा ( Karan Singh Verma ) ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अगला विधानसभा चुनाव न लडऩे की घोषणा की है। उन्होंने यह ऐलान इछावर में मुक्तिधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरा किया। मंत्री वर्मा ने बताया कि घुटनों में लंबे समय से दर्द की समस्या है, जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है।
Karan Singh Verma बोले- अभी मेरी उम्र ही क्या है
हालांकि, मजाकिया अंदाज में करण सिंह वर्मा ( Karan Singh Verma ) ने यह भी कहा कि अभी मेरी उम्र ही क्या है, मंत्री बने अभी सिर्फ एक साल चार महीने हुए हैं, अभी कार्यकाल पूरा करना है। मंत्री वर्मा ने इछावर को सुंदर बनाने और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इछावर का विकास करना है और वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आपके वोट से सरकार बनती है। आपके वोट से राष्ट्र निर्माण करने वाले हमारे ऐसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, जिनकी यहीं नहीं पूरे विश्व में लोकप्रियता है।
वर्मा ने की घोषणा
लोकप्रियता ही नहीं, एक कदम आगे लोग श्रद्धा रखते हैं। एक ऐसे व्यक्ति जिन्हें यह भी ज्ञान है कि किसानों का सोयाबीन कब बिक रहा है। किसानों को नामानंतरण बंटवारे में दिक्कत आ रही है तो प्रधानमंत्री ने साइबर तहसील लॉन्च किया। किसान सम्मान निधि, मकानों का निर्माण कराने का काम, शिवराज सिंह उसी के मंत्री हैं। पांच हजार मकान दिए हैं उन्होंने, इछावर में सभी मकान वालों को बुलाऊंगा मैं। पूछूंगा कि सभी मकानों का निर्माण हुआ कि नहीं? सही हुआ या नहीं? एक-एक व्यक्ति के मकान का निर्माण होगा। इछावर को बहुत सुंदर बनाकर जाऊंगा। अंतिम समय तक काम करुंगा। अभी मेरे दोनों घुटनों की जांच करवाई थी तो ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। लेकिन अंतिम सेवा तक काम करुंगा। क्योंकि मुझे यह मौका दिया है आपने।