Karishma Kapoor Birthday : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर करीना कपूर की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें करीना ने अपने पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें करीना ने कैप्शन में लिखा है “ये मेरी सबसे पसंदीदा फोटो है।” दरअसल, ये फोटो पोस्ट करके एक्ट्रेस ने करिश्मा कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा का आज 51 वां जन्मदिन है। करिश्मा के जन्मदिन पर उनकी बहन करीना कपूर ने जन्मदिन की बधाई देते लिखा कि “ये फोटो मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है। आगे करीना ने लिखा कि ये साल थोड़ा मुश्किल भरा है लेकिन लोग कहते है कि मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता। हम बहनें मजबूती से टिकी है। दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे प्यारी लड़की के लिए…।”
आगे करीना ने करिश्मा के लिए लिखा- “मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त… जन्मदिन मुबारक हो मेरी लोलो।” आपको बता दें कि इस साल बीते 12 जून को करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का इंग्लैड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिससे करिश्मा और उनकी फैमिली काफी सदमें है।
करिश्मा के इस मुश्किल वक्त में उनकी बहन करीना कपूर और जीजा सैफ अली खान कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहे और उन्हे हौंसला दिया।आपको बता दें कि करीना कपूर की इस वायरल पोस्ट पर फैंस करिश्मा कपूर को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे है।