कारगिल विजय दिवस: कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी पर शहीदों को पीएम मोदी ने किया नमन

पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में हिस्सा लेने के लिए आज 26 जुलाई को लद्दाख में हैं। पीएम ने सबसे पहले द्रास जा कर शहीदों को नमन किया। इससे पहले लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा ले लिया हैं। भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर जीत हासिल की थी। भारत की जीत की ‘रजत जयंती’ के मौके पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी कारगिल युद्ध स्मारक गए और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरें, जहां सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ‘शहीद मार्ग’ का दौरा किया।