Karishma Tanna Beauty Secrets: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को आपने हमेशा दमकती और ग्लोइंग स्किन के साथ देखा होगा। उनकी चमकती त्वचा देखकर हर कोई सोचता है कि आखिर वो क्या खास करती हैं? करिश्मा ने हाल ही में अपना स्किन केयर सीक्रेट शेयर किया है, जिसे जानकर आप भी अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो दे सकती हैं वो भी बिना भारी मेकअप के।
करिश्मा तन्ना का ग्लोइंग स्किन हैक
करिश्मा बताती हैं कि वो अपनी सनस्क्रीन में मॉइश्चराइजर और थोड़ा सा फाउंडेशन मिक्स करती हैं। फिर इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाती हैं। इससे एक लाइट मेकअप बेस तैयार हो जाता है जो चेहरे को नेचुरल और चमकदार लुक देता है। इसके बाद वो लूज पाउडर से इसे सेट करती हैं और हल्का मस्कारा व ब्लश लगाकर पूरा लुक कंप्लीट करती हैं। इस तरह स्किन केकी या हैवी नहीं दिखती, बल्कि बहुत ही फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है।
ड्राई स्किन के लिए टिप
ड्राई स्किन वालों के लिए करिश्मा का खास टिप है। वह चेहरे पर मॉइश्चराइजर को मास्क की तरह कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन की ड्राइनेस कम होती है और नेचुरल ग्लो दिखता है।
ध्यान में रखने वाली बातें
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स चुनें।
ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस्ड और
ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
तो अब बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी पा सकती हैं आप सेलेब्स जैसी स्किन, बस करिश्मा तन्ना के इन आसान ट्रिक्स को अपनाइए और हर मौके पर चमकती नजर आइए!