बाप रे! 3 साल की बच्ची पर गली के कुत्तों ने किया हमला, CCTV फुटेज देख कांप उठेंगे आप!

Stray Attacks 3 Year Old Girl: देशभर में भटकते कुत्तों की समस्या अब खतरनाक बन चुकी है। कई शहरों में ये कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं, खासकर बच्चे और बुजुर्ग इनका सबसे आसान शिकार बन रहे हैं। अब कर्नाटक के हुबली से एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दहल गया है।

इस वीडियो में एक तीन साल की बच्ची अकेली दुकान की ओर जा रही थी। सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक कुछ भटकते कुत्ते उस पर टूट पड़े। बच्ची डर के मारे भागने लगी, लेकिन कुत्तों की झुंड ने उसे घेर लिया और जमीन पर गिरा दिया।CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि कुत्ते उसे घसीटते हुए ले जाते हैं। वे उसकी पीठ, हाथ और कंधे पर कई बार काटते हैं। बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। ये हादसा कुछ ही सेकंड में हो गया लेकिन ये पल जिंदगीभर का सदमा दे गए।

घटना के तुरंत बाद लोगों ने बच्ची को KIMS अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। बच्ची की मां और परिवार अभी तक सदमे में हैं। ये घटना हुबली-धारवाड़ महानगरपालिका के वार्ड नं. 34 की है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि वे बार-बार शिकायत के बावजूद भटकते कुत्तों को नहीं पकड़ रहे। कई लोगों ने कहा, ‘क्या कोई बच्चा मरेगा तभी प्रशासन जागेगा?’ इससे पहले भी महाराष्ट्र, यूपी और तेलंगाना से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां बच्चों पर भटकते कुत्तों ने हमला किया।