स्वतंत्र समय, शाजापुर
बीते दिनों विवाहिता की संदेहास्पद ढंग से हुर्ई मौत के मामले में करणी सेना ( Karni Sena ) परिवार महिला इकार्ई के द्वारा शाजापुर में कैंडल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हार्ईवे पर चक्का जाम भी कर दिया गया। गुरुवार शाम 6 बजे धोबी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च एबी रोड, टंकी चौराहा, गैस गोदाम रोड, वाटर वक्र्स होते हुए मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचा जहां मृतिका पूजा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद जिला प्रभारी अनिता नरेंद्रसिंह नरूका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Karni Sena ने दोषियों पर धारा 302 की कार्रवाई की मांग की
ज्ञापन में बताया कि पूजा की शादी ग्राम मेंहदी, हाल मुकाम गोकुलधाम कालोनी शाजापुर के युवक के साथ हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष के द्वारा गर्भवती पूजा की हत्या कर दी गई। ज्ञापन में बताया कि पूजा के पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करने की बात पर पूजा के साथ आए दिन मारपीट करता था। वहीं पूजा का ससुर, सास, जेठ भी पूजा को मायके से 15 तोला सोना, कार लाने के लिए शादी के बाद से ही लगातार दबाव डालकर परेशान व प्रताडि़त करते थे। पूजा को उसका पति हमेशा यह कहता था कि वह किसी न किसी तरीके से उसे रास्ते से हटा देगा और अपनी प्रेमिका से शादी कर लेगा। इसी के तहत आरोपियों ने षडय़ंत्रपूर्वक ढंग से पूजा की 7 मई 2024 को हत्या कर दी। करणी सेना परिवार ( Karni Sena ) ने ज्ञापन में मांग की गई कि गर्भवती मृतिका पूजा बाईसा की निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ धारा 302 लगाई जाए और पीडि़ता एवं उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।
हाइवे पर किया जाम
पूजा की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना परिवार के साथ मृतिका के परिजनों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए मांग की जा रही थी कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी बेटी के साथ इस तरह का कृत्य न हो। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार की महिलाएं और पुरूष मौजूद थे।