रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वर्सेज राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच के दौरान एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। विराट कोहली भले ही अब टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनकी लीडरशिप क्वालिटीज़ पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता है। मैच के दौरान जब दिनेश कार्तिक और हेड कोच एंडी फ्लावर एक सुझाव लेकर कोहली के पास पहुंचे, तो कोहली ने हाथ जोड़कर विनम्रता से उनकी बात मानने से इनकार कर दिया।जिसके बाद उस घटना की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है | जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने विराट को लेकर ऐसी बात कही जो क्रिकेट फैन का दिल छू गयी।
कार्तिक ने बताया कि
कार्तिक ने कहा,”मेरे पास शब्द नहीं हैं ये बताने के लिए कि विराट कितने पैशनेट है। विराट IPL में 18 साल से खेल खेल रहे है |लेकिन इतने सालों तक लगातार टॉप पर बने रहना एक अलग ही लेवल की बात है। ये चीज़ें बताती हैं कि वह कितने डेडिकेटेड हैं। उन्होंने बताया की विराट ने बेंगलुरु में शुरुआती तीन मैचों में उनसे दो बातें कही थीं पहली बात ये कि वह इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और दूसरी, कि फैन्स उन्हें खेलते देखने के लिए आते हैं। ये बातें वह हर किसी से नहीं कहते, लेकिन वह फील जरूर करते हैं। कार्तिक ने कहा की मैं इतना बड़ा नहीं हूं कि विराट के बारे में कुछ कह सकूं। विराट एक चैंपियन हैं।
392 रन बना चुके है विराट
अब तक कोहली 5 अर्धशतको बना चुके है | साथ ही अभी तक उन्होंने 392 रनो की पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं। वह GT के साई सुदर्शन से सिर्फ 25 रन पीछे हैं। अगर इस सीजन कोहली फिर से ऑरेंज कैप जीतते हैं, तो यह कारनामा वह तीसरी बार करेंगे विराट कोहली न सिर्फ एक बल्लेबाज़ हैं, बल्कि मैदान पर उनकी मौजूदगी ही टीम को खास बना देती है।