Kartik Aryan Trolling : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की हालिया रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में है। हालाकि, फिल्म के साथ-साथ इसमें इस्तेमाल किए गए गानों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है।

फिल्म में 90 के दशक के सुपरहिट गानों को रीक्रिएट किया गया है, जिस पर दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है। विशेष रूप से सलमान खान के मशहूर गाने ‘साजनजी घर आए’ के नए वर्जन को लेकर फैंस ने नाराजगी जताई है।

क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के आइकॉनिक ट्रैक ‘साजनजी घर आए’ पर डांस करते देखा जा सकता है। मूल रूप से यह गाना सलमान खान और काजोल पर फिल्माया गया था, जो आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
सलमान के ‘स्वैग’ से तुलना
वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन एक फंक्शन के दौरान इस गाने पर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद अनन्या पांडे भी उनके साथ डांस करती हैं। जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई, नेटिजन्स ने इसकी तुलना सलमान खान के ओरिजनल डांस से करनी शुरू कर दी। अधिकतर यूजर्स का मानना है कि कार्तिक आर्यन, सलमान खान के उस दौर के ‘स्वैग’ और पर्सनैलिटी को मैच नहीं कर पाए हैं।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
इस रीक्रिएशन को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने बॉलीवुड में लगातार बन रहे रीमेक गानों के ट्रेंड की आलोचना की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कार्तिक आर्यन, प्लीज हमारे मशहूर गानों और डांस स्टेप्स को बर्बाद करना बंद करो। तुम सलमान खान के स्वैग की 1 प्रतिशत भी बराबरी नहीं कर सकते।”

एक अन्य नाराज यूजर ने लिखा, “यह क्या बकवास है? इन्होंने साजनजी घर आए को भी रीमेक कर दिया? अब तो हद हो गई है।” कई लोगों ने इसे ओरिजनल गाने का बेहद खराब वर्जन बताया है। गौरतलब है कि इसी फिल्म में ‘सात समुंदर पार’ गाने का भी रीमेक शामिल है, जिसे लेकर भी दर्शक पहले ही अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण
समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने मिलकर किया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने कंटेंट और गानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।