‘Karun Nair ने क्या गुनाह किया है?’, इस दिग्गज ने खुलकर की बल्लेबाज की तारीफ, कह- राहुल-गिल की तरह मिले मौका

Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर गहमागहमी है। करुण नायर अपनी जगह बचाने के लिए दबाव में हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। वहीं, आक्रामक विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। दूसरी ओर, साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में डेब्यू करने के बाद बाहर कर दिया गया था।

Karun Nair के साथ बनें रहे

भारत 2-1 से पांच मैचों की सीरीज में पीछे है और कई खिलाड़ियों की चोटों के कारण उसे कठिन फैसले लेने पड़ रहे हैं, ताकि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के साथ बराबरी की जा सके।करुण नायर ने आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की थी। लेकिन इस इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने छह पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं, जिसमें एक शून्य भी शामिल है। इसके बावजूद, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को मैनचेस्टर में नायर के साथ बने रहना चाहिए।

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह सही है कि करुण ने रन नहीं बनाए, लेकिन अगर आपने उन्हें मौके दिए हैं, तो अब उनके साथ बने रहें। वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं। हर खिलाड़ी को उचित मौका मिलना चाहिए। शुभमन गिल और केएल राहुल को कई मौके मिले और वे सफल हुए। अगर बाकियों को 5-6 मौके मिलते हैं, तो करुण नायर या साई सुदर्शन का क्या गुनाह है?”

मैनचेस्टर टेस्ट में एक बदलाव की सलाह

हरभजन ने सुझाव दिया कि भारत को बुधवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव को लाएं। यहां गहरी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं है। वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं, और जडेजा ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है।”

हरभजन ने यह भी कहा कि साई सुदर्शन को सिर्फ एक टेस्ट में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका देना उचित नहीं था। सुदर्शन ने पहले टेस्ट में लीड्स में 0 और 30 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। हरभजन ने कहा, “साई सुदर्शन को एक मौके में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना ठीक नहीं था। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में अच्छा करेंगे, लेकिन अगर आप करुण के साथ बने रह रहे हैं, तो उन्हें मैनचेस्टर में खेलने का मौका दें।”