इंदौर के डेली कॉलेज में कासलीवाल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की भव्य शुरुआत

इंदौर में प्रतिष्ठित ‘कासलीवाल आमंत्रण अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025’ का शुभारंभ 7 अगस्त 2025 को डेली कॉलेज, इंदौर के बी.सी.एम. पवेलियन में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन डेली कॉलेज, इंदौर की प्राचार्या डॉ. गुनमीत बिंद्रा ने किया। यह टूर्नामेंट उत्कृष्ट प्रतिभा, रोमांचक मुकाबलों और विद्यार्थियों के बीच खेलभावना व सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रतीक है।

इस वर्ष कासलीवाल ट्रॉफी में भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। बालकों की टीमों की संख्या 24 से बढ़कर 32 हो गई है, जबकि बालिकाओं की टीमों की संख्या 17 से बढ़कर 21 तक पहुँची है। इसी के अनुरूप बालकों के मैचों की संख्या 48 से बढ़कर 64, और बालिकाओं
के मैचों की संख्या 32 से बढ़कर 53 हो गई है। इस प्रकार दोनों वर्गों में कुल 117 मैच खेले जाएँगे।

डॉ. गुनमीत बिंद्रा के साथ, उपप्राचार्य श्री सौमेन सिन्हाबाबू, बर्सर श्री हर्षवर्धन सिंह पूर्णी, जूनियर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि आहूजा, तथा खेल समन्वयक श्री हरदीप सिंह गिल ने खिलाड़ियों, टीम प्रबंधकों, प्रशिक्षकों और मैच अधिकारियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. गुनमीत बिंद्रा द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों के उड़ान के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बिंद्रा ने कहा कि यह आयोजन सामुदायिक एकता का जीवंत उत्सव है, जो इंदौर के विभिन्न विद्यालयों की तीव्र प्रतिस्पर्धा और उल्लेखनीय भागीदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना का उत्सव है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस वर्ष डेली कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रिकॉर्ड संख्या में विद्यालयों ने भाग लिया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि इतनी बड़ी भागीदारी विद्यार्थियों के बीच फुटबॉल के प्रति बढ़ते उत्साह और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।