कटरीना-विक्की ने बेटे का नाम रखा ‘विहान’,  इंस्टाग्राम पर दिखाई बेटे की पहली झलक

बॉलीवुड के चर्चित कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपने प्रशंसकों का इंतजार खत्म कर दिया है। अपने निजी जीवन को बेहद गोपनीय रखने वाले इस स्टार कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। बेटे के जन्म के करीब तीन महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। विक्की और कटरीना ने अपने बेटे का नाम ‘विहान कौशल’ (Vihan Kaushal) रखा है।
प्रशंसकों के बीच ‘विकैट’ के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने बेटे के नाम के साथ उसकी एक झलक भी दिखाई है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में कटरीना और विक्की अपने नन्हें बेटे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा गया है, जिसमें उन्होंने विहान को अपनी ‘रोशनी की किरण’ बताया है।
‘दुआएं कबूल हुईं’
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कपल ने लिखा, “हमारी रोशनी की किरण, विहान कौशल। दुआएं कबूल हो गईं, जिंदगी बहुत खूबसूरत है। एक पल में हमारी दुनिया बदल गई। शब्दों से परे सिर्फ ग्रैटिट्यूड (आभार)।” यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ‘विहान’ शब्द का अर्थ ‘नई शुरुआत’ या ‘सुबह की पहली किरण’ होता है। माना जा रहा है कि यह नाम कपल के जीवन में आए इस नए और खुशहाल अध्याय का प्रतीक है।
7 नवंबर 2025 को हुआ था जन्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया था। हालांकि, उन्होंने इस खुशखबरी को काफी समय तक निजी बनाए रखा। हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने वाले इस कपल ने शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक हर जानकारी को बेहद सावधानी और गोपनीयता के साथ संभाला है। बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने तुरंत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई थी।
सेलेब्स दे रहे बधाइयां
नाम सामने आते ही बॉलीवुड के तमाम सितारे और फैंस विक्की और कटरीना को बधाइयां दे रहे हैं। परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, अहाना कुमरा और भूमि पेडनेकर जैसे सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में कपल को शुभकामनाएं दी हैं। फैंस भी ‘विहान’ नाम की काफी तारीफ कर रहे हैं और इसे बेहद सकारात्मक और अर्थपूर्ण बता रहे हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने स्वीकार किया था कि बेटे के आने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है। गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शाही अंदाज में शादी की थी। शादी के बाद से ही यह जोड़ी फैंस की पसंदीदा बनी हुई है।