बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में इस कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। विक्की कौशल और कैटरीना ने अपनी एक फोटो शेयर करके खबर फैंस गुड न्यूज दी थी। जिसके बाद से फैंस बेहद खुश हैं और बेसब्री से उनके बेबी के आने का इंतजार कर रहे हैं।
कैटरीना इन दिनों पब्लिक लाइफ और कैमरे से दूरी बनाए हुए हैं और अपनी डिलीवरी से पहले मुंबई के घर पर फैमिली के साथ समय बिता रही हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की एक लीक हुई फोटो वायरल हो गई। जिसमें कैटरीना अपने घर की बालकनी में बैठी नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि ये फोटो बिना उनकी जानकारी के क्लिक की गई है। वायरल तस्वीर ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। इसे लेकर कैटरीना और विक्की ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं फैंस और सेलेब्स ने इस हरकत की आलोचना की है।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा – “तुम लोगों को हो क्या गया है? एक महिला की बिना अनुमति उसके घर में तस्वीर लेना और उसे सार्वजनिक करना बेहद शर्मनाक है। तुम किसी अपराधी से कम नहीं हो।” सोनाक्षी का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है और कई यूजर्स उनकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं।
बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के चार साल बाद अब दोनों अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं। 42 साल की उम्र में कैटरीना मां बनने वाली हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।