श्री गिरिराज जी इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलन सम्पन्न।

श्री गिरिराज जी इंटर कालेज के पंद्रह वर्ष पूरे होने पर कालेज प्रबन्ध समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित शिक्षक विधायक। डॉ बाबूलाल तिवारी और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मृदु गोयल और अभय गोयल रहे। इसी के साथ वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या और नव संवत्सर 2080 के आगमन के स्वागत में ललितपुर के ख्यातिनाम आवासीय विद्यालय श्री गिरिराज जी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सजे भव्य पंडाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा ललितपुर के नवोदित और वरिष्ठ कवि इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वरिष्ठ कवि पंडित हरिकिंकर पाठक “द्रोण” एवं साहित्य सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज तिवारी ने माँ वाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इसी के साथ भारतमाता, वीरांगना रानी अवंतीबाई और गिरिराज कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर हाकिम सिंह ने सभी आमंत्रित कवियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

स्वागत की औपचारिकता के बाद कवि सम्मेलन श्रोताओं की तालियों की गडगड़ाहट के साथ अपने शिखर तक पहुंच गया। इस आयोजन में कवि हरिकिंकर पाठक एवं राजेन्द्र दीक्षित तालबेहट, विनोद शर्मा, पंकज अंगार, अखिलेश शाण्डिल्य, मुहम्मद शकील, सुदेश सोनी, के के पाठक, शीलचंद जैन ने काव्यपाठ से श्रोताओं की वाह वाही लूटी। मंच का संचालन हास्य व्यंग्य के कवि महेश नामदेव ने किया।सुबोध गोस्वामी सारस्वत इस मंच की विशेष खोज रही उन्होंने भी काव्यपाठ किया। प्रधानाचार्य आशीष जी ने सभी का आभार प्रकट किया।

श्री गिरिराज जी इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलन सम्पन्न।