स्वतंत्र समय, सीहोर
प्रतिभा कभी छिपाये नही छिपती, मेहनत किये बिना ही जय़-जयक़ार नही होती, कोशिश करनें वालो की कभीं हार नही होती ऐसा ही उदाहरण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर निवासी पूर्व सैनिक और रेडफोक्स फिजिकल ऐकेडमी के संचालक दुष्यंत छोकर की सुपुत्री दिव्यानी छोकर ने पेश करते हुए अपनी कड़ी मेहनत के बलवूते पर देश ही नही विदेशों में भी प्रसिद्ध सोनी टीवी चैनल कौन बनेगा करोड़पति में चयनित हुई हैं। दिनांक 4,5,6 दिसम्बर 2023, को सोनी चैनल पर रात्रि 9 बजे से होना वाला प्रसारण में हमारी बेटी दिव्यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के समक्ष हॉट सीट पर बैठकर उनके प्रश्नों का उत्तर देंगी। ज्ञातव्य है कि दिव्यानी छोकर के द्वारा नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और सीहोर की एक मात्र कम उम्र की बेटी के द्वारा केबीसी में हिस्सा लिया जा रहा हैं। उनके माता-पिता सुधा छोकर, दुष्यंत छोकर एवं उनके भाई ऋषभ छोकर ने सभी सीहोर जिले वासियों से उम्मीद जताई है कि आगामी दिनांक को होने वाले केबीसी प्रसारण में सीहोर की बेटी दिव्यानी को सभी का आशीर्वाद मिलेगा। दिव्यानी छोकर ने उनकी इस उपलब्धि का श्रय उनकी माता सुधा छोकर, पिता दुष्यंत छोकर, भाई ऋषभ छोकर एवं सभी गुरुजन, परिवार जन को देते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि आज मेरी माँ का सपना पुरा हुआ है। इनकी इस सफलता पर छोकर परिवार सहित सभी खेल संगठन एवं नगर वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।