Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि के दिन भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, केदारनाथ धाम जाने का सपना कई भक्तों का होता है। ऐसे में कई भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है कि केदारनाथ धाम दरबार कब खुले। वहीं अब हाल ही में केदारनाथ धाम दरबार खुलने की तारीख तय हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दे ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम का पाठ खुलने की तारीख की घोषणा हो गई है।
10 मई सुबह 7 बजे भक्त जन बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बता दे केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा के साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी डोली गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 6 मई को रवाना होगी। इसके बाद 9 मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी। यानि देखा जाए तो 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
इस बार 10 मई के दिन अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त है और इस शुभ मुहूर्त में बाबा भोलेनाथ सभी भक्तों को दर्शन देंगे और केदारनाथ के पट भी खोल दिए जाएंगे। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुलते हैं। वहीं इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खोले जाएंगे।