स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र के जल संसाधन विभाग ने इस साल के लिए सबसे बड़ा टेंडर 7 हजार 882 करोड़ का जारी किया है। इसके माध्यम से केन-बेतवा लिंक ( Ken-Betwa link ) परियोजना में दोधन बांध अंतर्गत नहरों की अपेक्षा पाइप लाइन से सिंचाई और पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। वहीं, एक अन्य टेंडर भी विभाग ने 4,423 करोड़ का टेंडर जारी किया है। इसमें शिप्रा नदी पर चितावत परियोजना बांध और सीतापुर हनुमना सिंचाई प्रणाली डेवलप की जाएगी। वैसे इतने बडेÞ टेंडर जारी करने से पहले ईएनसी ने मुख्य सचिव की कमेटी से मंजूरी नहीं ली है।
Ken-Betwa link में निविदा आमंत्रित की गई है
मप्र में 500 करोड़ से अधिक के कामों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति से अनुमति लेना अनिवार्य है, लेकिन जल संसाधन विभाग के ईएनसी शिरीष मिश्रा ने बिना सीएस अनुमति 7, 882 करोड़ और 4,423 करोड़ के टेंडर जारी कर दिए है। इनमें टर्न की पद्धति के माध्यम से सीतापुर हनुमना सिंचाई परियोजना अतंर्गत बीरबल बैराज एवं दबावयुक्त सिंचाई प्रणाली (होज सिस्टम) का निर्माण 3,263 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। साथ ही टर्न की पद्धति से शिप्रा नदी पर चितावत अंतर्गत परियोजना बांध एवं प्राइपलाइन प्रणाली का निर्माण 1160 करोड़ 11 लाख रुपए में कराया जाएगा। इसके लिए 12 जुलाई तक निविदा आमंत्रित की गई है।
केन-बेतवा लिंक के लिए बड़े टेंडर
- केन-बेतवा लिंक नहर पीएच-1 के तहत प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई नेटवर्क का निर्माण 1053.39 करोड़ की लागत से होगा।
- बरियापुर बांयी तट नहर परियोजना के तहत 38 980 हेक्टर में सीसीए सिंचाई कराने बांयी तट नहर के रेनोवेशन एवं रिमोडलिंग का निर्माण 173.20 करोड़ से कराया जाएगा।
- दौधन बांध के निचले स्थर की टनल से निकालने वाली केन बांयी तट नहर अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण 3500 करोड़ में कराया जाएगा।
- केन-बेतवा में ही नहर पीएच-2 एवं पीएच-3 के कमांड क्षेत्र में प्रेशसइज्ड पाइप लाइन सिंचाई नेटवर्क बिछाने 1170 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
- केन-बेतवा के ही पीएच-4 के कमांड क्षेत्र में प्रेश्राइज्ड पाइप सिंचाई नेटवर्क का निर्माण कराने 850 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है।
- टर्न की पद्धति पर ही पीएच-5 एवं पीएच-6 के कमांड क्षेत्र में पाइपलाइन सिंचाई नेटवर्क का निर्माण एवं विस्तृत स्कोप ऑफ वर्क के लिए 1130 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। केन-बेतवा के कार्यो ें लिए 8 जुलाई को निविदा आमंत्रित की गई है।