गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन केरल के अभिष पी. डोमिनिक ने इसे साकार करके दिखाया है। वो भी किसी आम काम से नहीं, बल्कि सिर्फ एक हाथ से 60 सेकेंड में 122 नारियल फोड़कर! जी हां, ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
एक लाइन में रखे नारियल
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉट्टायम (केरल) के एक लोकेशन पर एक लंबी लाइन में नारियल रखे गए हैं। अभिष एक के बाद एक नारियल एक ही हाथ से इतनी तेजी से फोड़ता है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
और खास बात – न तो वो कहीं रुका, न थका। बस 60 सेकेंड का तूफान… और 122 नारियल चकनाचूर!
View this post on Instagram
खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा!
दिलचस्प बात यह है कि 14 साल पहले अभिष ने ही 118 नारियल फोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, अब उसने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़कर 122 का आंकड़ा छू लिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस धमाकेदार उपलब्धि का वीडियो @guinnessworldrecords और @guinnessabheesh इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जो अब लाखों लोगों को हैरान कर रहा है।
रिकॉर्ड बनाने के बाद अभिष ने कहा,’गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना एक गांव के लड़के के लिए एक सपना होता है, लेकिन मैंने इसे हकीकत बना दिया। मुझे अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत पर पूरा भरोसा था।’
सोशल मीडिया पर भी लोग अभिष की तारीफों के पुल बांध रहे हैं –
‘ये होता है असली देसी टैलेंट!’
‘हाथ में दम हो तो रिकॉर्ड अपने आप बनते हैं।’
‘क्या स्पीड है! आंखें नहीं झपकने दीं।’