केरल की स्थिति खराब, सैलरी देने के भी पैसे नहींः Narendra Modi

स्वतंत्र समय, तिरुवनंतपुरम

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) सोमवार को केरल में थे। केरल के तिरुवनंतपुरम के अत्तिंगल में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘भाजपा ने कल अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र का मतलब है मोदी की गारंटी। भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी, देश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की गारंटी, अंतरिक्ष क्षेत्र में सफलता की गारंटी। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 10 करोड़ महिलाओं को आईटी, स्वास्थ्य, पर्यटन और खुदरा क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी।’

त्रिशूर में Narendra Modi बोले- केरल में नई राजनीति की शुरुआत

इससे पहले दोपहर में पीएम नरेंद्र ( Narendra Modi ) मोदी ने केरल के त्रिशूर में अलाथुर इलाके में भी एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल केरल में नई राजनीति की शुरुआत है। पीएम मोदी त्रिशूर के बाद तिरुवनंतपुरम में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अलाथुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की खुशी और ऊर्जा बता रही है कि नया साल नई शुरुआत लेकर आया है। यह नया साल केरल के विकास का है। केरल में नई राजनीति की शुरुआत का साल है। आज केरल कह रहा है कि ‘फिर एक बार, मोदी सरकार।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में 73 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत फायदा मिला है। अब भाजपा ने एलान किया है कि जो लोग 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा।

केरल का खजाना खाली

प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। भाजपा राज्य के सभी पर्यटन क्षेत्रों का विकास कराएगी। इको टूरिज्म के नए सेंटर केरल में बनाए जाएंगे। तटीय रेखा की सुरक्षा की बात भी हमारे संकल्प पत्र में है, जिससे केरल के मछुआरों को काफी फायदा मिलेगा। मछली पालन के लिए नए क्लस्टर बनाए जाएंगे। कांग्रेस और एलडीएफ ने राज्य को लूटा है। जो लोग घोटालों में शामिल हैं और जो सोने के तस्करों को बचा रहे हैं, वो आपकी रक्षा नहीं कर सकते। केरल को अपने आप को भ्रष्टाचारी सरकार से बचाने की जरूरत है।

कांग्रेस ने भारत की छवि कमजोर देश की बनाई

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने दुनिया के सामने भारत को कमजोर देश की तरह पेश किया, लेकिन हमने भारत को मजबूत बनाया है। आगामी चुनाव भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हो रहा है। एलडीएफ और यूडीएफ केरल की स्थिति को खराब कर रहे हैं। इन पार्टियों ने केंद्र सरकार से मिले फंड का गलत इस्तेमाल कर केरल के विकास को बाधित किया। आज केरल में राजनीतिक हत्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कॉलेज कैंपस असामाजिक तत्वों का गढ़ बन गए हैं, जो सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं और इन लोगों को सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ से सावधान रहें। केरल में कांग्रेस, लेफ्ट के लोगों को आतंकी बताती है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और ये ‘आतंकी’ साथ बैठते हैं साथ खाते हैं और चुनाव के साथ रणनीति बनाते हैं।