पैकिंग और आउटलेट डिस्प्ले बदलने से ज्यादा बिकने लगे Khajrana Ganesh के लड्डू

स्वतंत्र समय, इंदौर

खजराना गणेश ( Khajrana Ganesh ) मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अपनी दो लड्डुओं की दुकान से बेचे जा रहे लड्डूओं की अचानक डिमांड बढ़ गई है। शुद्ध देसी घी और अन्य सामग्री ड्राई फ्रूट्स से बने यह लड्डू मात्र 320 रुपए किलो में यहां बेचे जा रहे हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों को यह लड्डू अब खूब पसंद आ रहे हैं। पिछले दिनों मंदिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर भंवरी लाल स्वीट्स ने मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डूओं के लिए आकर्षक पैकिंग मुफ्त उपलब्ध कराने का अनुबंध किया था। जिसके तहत भंवरी लाल स्वीट्स द्वारा अब लड्डुओं के लिए आकर्षक पैकिंग उपलब्ध कराई जा रही है। डिब्बे पर उनका नाम भी नहीं है।

Khajrana Ganesh के लड्डूओं में शकर कम ड्रायफ्रूट ज्यादा

बताया गया है कि कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर खजराना गणेश ( Khajrana Ganesh ) मंदिर प्रबंध समिति के लड्डुओं की दुकान का इंटीरियर और काउंटर भी बदला गया है। वहीं पहले से अब लड्डू भी बड़े साइज के बनाए जा रहे हैं। जिनमें ज्यादा ड्राई फ्रूट्स का उपयोग किया जा रहा है और शक्कर का उपयोग कम से कम किया गया है। इस बदलाव के बाद अब प्रबंध समिति द्वारा प्रतिदिन बेचे जाने वाले लड्डूओं की मात्रा बढ़ गई है जहां बाजार में और खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की अन्य दुकानों पर 400 किलो तक लड्डू बेचे जा रहे हैं और सामग्री की शुद्धता की भी कोई गारंटी नहीं है।

खजराना गणेश के चित्र वाला चांदी का सिक्का

वही प्रबंध समिति द्वारा बेचे जाने वाले लड्डूओं की शुद्धता को लेकर लगातार तीन बार हाइजेनिक फूड सर्टिफिकेट मिल चुका है। कुछ वर्ष पहले तक प्रबंध समिति की इस दुकान पर काला कुंड का कलाकंद भी मिलता था लेकिन अब यह मिलना बंद हो गया है। 1000 का खजराना गणेश के चित्र वाला चांदी का सिक्का जरूर इस काउंटर पर अभी भी मिलता है।