स्वतंत्र समय, इंदौर
इन दिनों प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर ( Khajrana temple ) में दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती का काम चल रहा है। तीन दिनों में विभिन्न दान पेटियों से लगभग 75 लाख रुपए निकले है। अभी कुछ और दान पेटियां खुलना बाकी है। नोटों की गणना का काम गुरुवार को भी जारी रहेगा। खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती हर तीन चार माह में की जाती है।
Khajrana temple में अब तक 35 दान पेटियों हो चुकी है गिनती
इन दिनों खजराना गणेश मंदिर ( Khajrana temple ) की 43 दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय में चल रही है। अब तक 35 दान पेटियों से निकली दान राशि की गिनती हो चुकी है और अब तक मात्र 75 लाख रुपए की राशि इन दान पेटियों से निकली है। सिर्फ आठ दान पेटियां ही अब गिनी जाना बाकी हैं। अनुमान है कि इस बार दान राशि एक करोड़ तक भी पहुंचना मुश्किल है।
तीन पुजारियों को प्रतिमाह मिलता है 1.75 लाख रु
खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसके बावजूद भी दान राशि में आई भारी गिरावट प्रबंध समिति के लिए चिंता का विषय है। 4 महीने पूर्व खोली गई दान पेटियों से 4 माह की अवधि में एक करोड़ 75 लाख रुपए की राशि निकली थी। दानराशि में हो रही इस कमी का सीधा असर मंदिर के विकास कार्यों पर पड़ सकता है। क्योंकि मंदिर परिसर में किए जाने वाले विकास कार्य और मंदिर की व्यवस्थाओं का संचालन, हर माह 3 पुजारी परिवारों को प्रति परिवार 1 लाख 75 हजार रु मानदेय का भुगतान उक्त दान राशि से ही किया जाता है।
मंदिर के पुजारी किसी तरह की चढ़ोत्तरी नहीं लेते
बताया जाता है कि मंदिर विधान के अनुसार मानदेय राशि लेने के बाद मंदिर के पुजारी किसी तरह की चढोत्तरी नहीं ले सकते हैं। इसके बावजूद भी मंदिर में पूजा अर्चना अभिषेक गाड़ी पूजा के नाम पर पुजारियों द्वारा चढोत्तरी ली जाती है। जिसके चलते अधिकांश भक्त दानराशि दान पेटी में डालने के बजाय उक्त पुजारीयों के कटोरे में ही डाल देते हैं। जबकि उक्त राशि दानपेटी में जानी चाहिए।
किस दिन कितना दान पेटियों से निकला
मंदिर के पुजारी के मुताबिक 9 दिसम्बर से मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्र खोले गए था उससे निकली राशि की गणना कार्य, प्रबंध समिति, बैंक, नगर निगम कर्मचारी के माध्यम से किया जा रहा है। गणना में प्राप्त राशि का विवरण इस प्रकार है –
- 9 दिसम्बर – 43,88000 रुपए
- 10 दिसम्बर – 1000000 रुपए
- 11 दिसम्बर – 2200000 रुपए
- बुधवार 11 दिसम्बर तक कुल प्राप्त राशि 7588000 रु.
उक्त राशि मंदिर के पीएनबी खाते में जमा करा दिया गया है। गणना कार्य गुरुवार को भी जारी रहेगा।