शिवमय हुआ खजुराहो | मतंगेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नगर परिषद के द्वारा निकली बारात, व्यापारी संघ ने किए भव्य आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान मतंगेश्वर महादेव की नगरी खजुराहो पूरे दिन शिवमय होकर भक्तिभाव में लीन श्रद्धालुओं का मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भारी हुजूम देखा गया जहां पंक्तिबद्ध होकर लंबी-लंबी कतारों में पुरुष व महिलाएं अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए, वहीं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मतंगेश्वर मंदिर में जल अर्पित कर क्षेत्र में सुख – शांति व समृद्धि की कामना की ।

नगर परिषद खजुराहो प्रांगण में परंपरा के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडितों के मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना हुई जिसमें नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष पप्पू अवस्थी सप्तनी, क्षेत्रीय विधायक कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा सपत्नी एवं भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया सपत्नी, गोविंद गौतम सपत्नी पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे , पूजन पश्चात बारात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां भगवान शिव व पार्वती के स्वरूप में पहुंचे व उनका पूजन हुआ , बारात में कई तरह की झांकियां, घोड़े ,बैंड बाजे एवं डीजे में थिरकते हुए युवा वर्ग को देखा गया , बारात का खजुराहो के स्टार कैटिगरी होटल्स में होटल ललित, रेडिसन, चंदेला ,रमाडा, क्लार्क खजुराहो, बुंदेला रिसोर्ट, ए.एस.गौतमा, साइना तथा गौतम होटल सहित अन्य के द्वारा पंडाल लगाकर बारातियों का स्वागत किया गया ।

वही खजुराहो व्यापारी संघ के द्वारा भी पार्किंग स्थल पर शानदार भक्तिमय कार्यक्रमों पर आधारित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश सोनी ने बताया कि उक्त यह आयोजन में व्यापारी संघ खजुराहो की 3 दिनों से लगातार सक्रिय भूमिका के चलते विविध आयोजन एवं धार्मिक कार्यक्रम में सभी व्यापारी बंधुओं के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात को भव्यता प्रदान करने हेतु तन- मन -धन से सहयोग किया गया है ।
नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी तथा सीएमओ बसंत चतुर्वेदी की अनूठी पहल के तहत इस वर्ष मंडप – मायना तथा बारात का भव्य आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया जिसमें पूरे नगर में लाइटिंग बारात के मार्गों को पानी से धोया गया तथा पुष्प वर्षा सहित भव्यता प्रदान करने के लिए बेहतर उपाय किए गए जिसकी नगर वासियों के अलावा खजुराहो आए देशी और विदेशी पर्यटकों ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की, निश्चित रूप से अब खजुराहो महाशिवरात्रि पर्व एवं बारात आने वाले दिनों में एक तरह से पर्यटकों के लिए इबेंट की तरह बन रहा है जो पर्यटन के दृष्टिकोण से यह आयोजन आने वाले सालों में और भी महत्वपूर्ण साबित होगा ।