खंडवा दादाजी मंदिर: नींव के लिए 22 दिसंबर को खुलेंगे टेंडर, 1.30 लाख घनफुट मार्बल से निर्माण में लगेंगे 6 साल

Khandwa News : श्री दादाजी धूनीवाले धाम के भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अब अगले चरण में पहुंच गई है। मंदिर की नींव (फाउंडेशन) के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 दिसंबर को खोले जाएंगे। इसी साल 30 जून को भूमिपूजन के बाद यह पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई है। मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, इस विशाल परियोजना को पूरा होने में छह साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है।

मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के मकराना से करीब 1.30 लाख घनफुट सफेद मार्बल लाया जाएगा। समिति ने बताया कि खदानों और व्यापारियों से चर्चा के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि सिर्फ मार्बल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में ही लगभग पांच साल का समय लगेगा। वहीं, नींव का काम पूरा होने में करीब एक साल का वक्त लगेगा।

चार चरणों में होगा निर्माण

मंदिर का निर्माण कार्य चार अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा ताकि वर्तमान में दर्शन और पूजा-पाठ में कोई बाधा न आए। सबसे खास बात यह है कि नींव का काम मौजूदा मंदिर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए किया जाएगा। यह ठेकेदार के लिए एक प्रमुख शर्त होगी।

योजना के अनुसार, पहले चरण में मंदिर के पिछले हिस्से में नींव तैयार की जाएगी। दूसरे चरण में छोटे दादाजी मंदिर के सामने वाले हिस्से में काम होगा। इसके बाद तीसरे चरण में छोटे दादाजी का मंदिर बनाया जाएगा और अंतिम व चौथे चरण में बड़े दादाजी मंदिर और धूनीमाई क्षेत्र का विकास कार्य पूरा किया जाएगा।

108 खंभों पर टिकेगा संगमरमर का मंदिर

प्रस्तावित भव्य मंदिर 108 खंभों पर टिका होगा और इसे संगमरमर के ‘डेढ़ नंबर’ सफेद पत्थर से बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण की पूरी प्रक्रिया प्रशासनिक तरीके से अपनाई जा रही है। काम के हर चरण के लिए निविदा के माध्यम से ही ठेकेदारों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। 22 दिसंबर को टेंडर खुलने के साथ ही निर्माण कार्य धरातल पर शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।