Khargone Bus Accident: खरगोन हादसे पर PM मोदी-अमित शाह ने जताया दु:ख, सामने आई मृतकों की लिस्ट, अब तक 22 लोगों की दर्दनाक मौत

Khargone Bus Accident: आज सुबह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 22 लोगों की दर्दनाक मौत और कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। खबरों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार बस खरगोन से इंदौर जा रही थी तभी अचानक श्रीखंडी के पास नदी में जा गिरी और कई लोगों की जान ले ली।

वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दु:ख जताया है। पीएमओ की तरफ से जारी ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।’

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश के खरगोन में बस के नदी में गिरने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Also Read – Saria Cement Rate: अब घर बनाना हुआ आसान, इतने सस्ते हुए सरिया और सीमेंट के दाम, जानें रेट

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया ‘ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्‍माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये एवं सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया ‘ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्‍माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये एवं सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

वहीं दूसरी ओर बस हादसे की सूचना मिलने के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। SDM ने बताया कि हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। उनका कहना है कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को झपकी आई थी, तभी बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सूखी नदी में जा गिरी। फिलहाल मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि जांच के आधार पर मृतकों की पहचान हो चुकी है उसी के आधार पर एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 11 माह का मासूम भी शामिल है। देखें लिस्ट..

1. विवेक पिता प्रेमचंद पाटीदार 23 साल निवासी गंधावड़, थाना ऊन खरगोन
2. सोम पिता दिनेश 11 माह निवासी घेगांवा, थाना ऊन खरगोन
3. दुर्गेश पिता साजन सिंह 20 साल निवासी मोटापूरा, थाना ऊन खरगोन
4. मुस्कान पिता कालू 14 साल निवासी देवगुराड़िया, इंदौर
5. संजय पिता पंडरी 30 साल निवासी सुरपाल, थाना ऊन खरगोन
6. देवकी पति रमेशचंद्र वर्मा निवासी धरमपुरी, धार
7. धनालाल गुर्जर निवासी लोनारा, थाना मेनगांव खरगोन
8. संतोष पिता गंगाधर बारचे 45 साल निवासी छालपा, मेनगांव खरगोन
9. साविता बाई पति भगवान वर्मा निवासी मद्राणीया थाना, ठीकरी बड़वानी
10. रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर 60 साल निवासी लोनारा, थाना ऊन खरगोन
11. प्रियांशु पिता लखन 1 साल निवासी अतरसम्भा, थाना बेड़िया खरगोन
12. आँचल पिता सुंदरलाल वास्कले 18 साल निवासी घटवा, थाना ठीकरी बड़वानी
13. लष्मीबाई पति महेश वास्कले 32 साल निवासी घटवा, थाना ठीकरी बड़वानी
14. मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले 75 साल निवासी घटवा, थाना ठीकरी बड़वानी
15. विजय निवासी सुरपाला, थाना ऊन खरगोन
16. सुखदेव पाटीदार निवासी पिपरी ,थाना ऊन खरगोन
17. मलु बाई पति भगवान निवासी लोनारा, थाना ऊन खरगोन
18. कान्हा पिता संतोष पाटीदार निवासी पिपरी, थाना ऊन खरगोन
19. कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार निवासी पिपरी, थाना ऊन खरगोन
20. पिंकी पति कालू वास्कले निवासी जरवाहा, थाना ठीकरी बड़वानी
21. सुमित पिता कमल निवासी बोरखड़, थाना मनावर धार
22. अर्जुन निवासी जोटपुर, थाना मनावर