Khatu Shyam Temple : सितंबर में खाटू श्याम मंदिर दो दिन के लिए रहेगा बंद, जानें क्या हैं वजह

Khatu Shyam Temple : राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर हर रोज़ हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहता है। लेकिन सितंबर 2025 में आने वाले चंद्र ग्रहण की वजह से मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

कब बंद रहेगा खाटू श्याम मंदिर?

मंदिर समिति के अनुसार, 6 सितंबर रात 10 बजे से 8 सितंबर शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान भक्तजन बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

8 सितंबर की शाम ग्रहण समाप्त होने के बाद बाबा श्याम का स्नान और तिलक श्रृंगार होगा। इसके उपरांत ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

क्यों किया जाएगा मंदिर बंद?

दरअसल, 7 सितंबर रात 9:58 बजे से 8 सितंबर देर रात 1:26 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण का सूतक काल पहले ही प्रारंभ हो जाता है। यही कारण है कि मंदिर को 6 सितंबर की रात से ही बंद कर दिया जाएगा।

ग्रहण के दौरान क्यों नहीं होते दर्शन?

शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के समय वातावरण में अशुभ और नकारात्मक ऊर्जाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं ताकि मंदिर की पवित्रता प्रभावित न हो।
ग्रहण के समय भगवान की मूर्तियों को या तो कपड़े से ढक दिया जाता है या फिर मंदिर सील कर दिया जाता है।

शुद्धिकरण के बाद ही शुरू होती है पूजा

ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में विशेष शुद्धिकरण प्रक्रिया की जाती है। भगवान की मूर्तियों का स्नान कराया जाता है और फिर तिलक व श्रृंगार कर विधिवत पूजा आरंभ होती है। इसके बाद ही भक्तों को दर्शन का अवसर दिया जाता है।