खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स :- स्‍कूली बच्‍चों ने बढाया खिलाड़ियों का उत्‍साह

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स का आज रानीताल स्‍पोर्टज कॉम्‍पलेक्‍स में भव्‍य शुभारंभ हुआ। जबलपुर में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स में आज बालक और बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले प्रारंभ हुये। दोनों वर्गो में सुबह और शाम के सत्र में चार-चार मैच खेले गये।

संजय गुप्ता/जबलपुर- 30 जनवरी, 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में आज हुए मैचों के दौरान बड़ी संख्‍या में स्‍कूली बच्‍चे खिलाड़ियों का उत्‍साह वर्द्धन करने रानीताल स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स पहुँचे थे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इन बच्‍चों को आयोजन स्‍थल तक लाने ले जाने स्‍कूल शिक्षा विभाग के माध्‍यम से बसों की व्‍यवस्‍था की गई थी। स्‍कूल बच्‍चों को आयोजन स्‍थल तक लाने का मकसद खेलो के प्रति उनमें रूचि बढ़ाना था। स्‍कूली बच्‍चों ने रानीताल स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्स पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्‍साह बढ़ाया। विंग्‍स कॉन्‍वेंट स्‍कूल के बच्‍चे, शाला के बैंड दल के साथ यहॉं आये थे। मैंचो को दौरान स्‍कूली बच्‍चों ने न केवल इस आयोजन की सराहना की बल्‍कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखारने का अच्‍छा माध्‍यम बताया है। बच्‍चों ने खिलाड़ियों को उपलब्‍ध करायी जा रही सुविधाओं की भी जमकर प्रशंसा की उन्‍होनें कहा कि इससे ज्‍यादा बच्‍चे खेलों को अपनाने के लिये प्रेरित होंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स देश के कोने-कोने से आने वाले खिलाड़ियों के लिये प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किये गये है। उन्‍हें जहां शहर की अच्‍छी होटलों में रूकवाया गया है वहीं उनके खान पान की भी अच्‍छी से अच्‍छी व्‍यवस्‍था की गई है। खिलाड़ियों और अगंतुको की सहायता के लिये जिला प्रशासन द्वारा 200 वॉलेन्‍टियर्स भी तैनात किये गये है। जो खिलाड़ियों को आवागमन से लेकर उनके ठहरने और भोजन जैसी व्‍यवस्‍थाओं में सहयोग कर रहे है।
मैस्‍कट आशा के साथ ली सेल्‍फी

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के दौरान खो-खो का मैच देखने आये दर्शकों और बच्‍चों में मैस्‍कट आशा के साथ सेल्‍फी लेने में होड़ लगी रही। खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के खिलाड़ियों की सहायता के लिये तैनात वालिंटियर्स के मैस्‍कट आशा के साथ सेल्‍फी लेने में रूचि दिखाई।


एक फरवरी से शुरू होंगे तीरंदाजी के मुकाबले

जबलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में एक फरवरी से तीरंदाजी के मुकाबले शुरू होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता रानीताल खेल परिसर स्‍थित क्रिकेट स्‍टेडियम में होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने देश के विभिन्‍न खिलाड़ी जबलपुर पहुँच चुके है। तीरंदाजी प्रतियोगिता में करीब 108 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

आज हुये खो-खो के मुकाबले के परिणाम

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में आज पहले दिन खो-खो के बालक, बालिका वर्ग में चार-चार मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में ग्रुप ए में पहला मैच मेजबान मध्‍यप्रदेश और पश्‍चिम बंगाल के बीच खेला गया। इसमें पश्‍चिम बंगाल ने मध्‍य्प्रदेश को एक पारी और 4 अंको से मात दी। ग्रुप ए के बालक वर्ग के दूसरे मैच में महाराष्‍ट्र ने तेलंगाना को एक पारी व 4 अंको से पराजित किया। बालक वर्ग के ग्रुप बी में भी आज दो मुकाबले हुए। इसमें उडीसा ने छत्‍तीसगढ़ को 14 अंको से तथा दिल्‍ली ने आंध्रप्रदेश को 4 अंको से हराया।
बालिका वर्ग में हुए खो-खो के मुकाबले में ग्रुप ए में मेजबान मध्‍यप्रदेश को पंजाब ने एक पारी व 20 अंको से मात दी। ग्रुप ए का दूसरा मैच महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के बीच खेला गया, जिसमें महाराष्‍ट्र ने तमिलनाडु को एक पारी व 18 अंको से पराजित किया। बालिका वर्ग के ग्रुप बी के मैचों में कर्नाटक से पश्‍चिम बंगाल को 2 अंको से तथा उडीसा ने राजस्‍थान को एक पारी व 14 अंको से पराजित किया।

आज भी खेले जायेंगे आठ मुकाबले

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के दूसरे दिन 31 जनवरी को भी खो-खो के आठ मुकाबले होंगे। इनमें बालक वर्ग के ग्रुप ए में सुबह 10:30 से शुरू होने वाले पहले सत्र में महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश तथा ग्रुप बी में दिल्‍ली और छत्‍तीसगढ़ का मैच होगा। वहीं बालिका वर्ग में ग्रुप ए में महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश तथा ग्रुप बी में उडीसा और पश्‍चिम बंगाल की टीमें मैच खेलेंगी।
दोपहर 3:30 बजे दूसरे सत्र में भी चार मुकाबले होंगे। इनमें बालक वर्ग ग्रुप ए की पश्‍चिम बंगाल और तमिलनाडु तथा ग्रुप बी में उडीसा और आंध्रप्रदेश की टीमों का मुकाबला होगा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में ग्रुप ए की पंजाब और तमिलनाडु तथा ग्रुप बी की कर्नाटक और राजस्‍थान की टीमें मैच खेलेंगी।