जबलपुर में होगी खो-खो, तीरंदाजी, तलबारबाजी और साइक्लिंग की प्रतियोगितायें

जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करीब 800 खिलाड़ी होंगे शामिल,आज खो-खो से होगी शुरूआत, पहला मुकाबला मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच

संजय गुप्ता/जबलपुर – 29 जनवरी, 2023 ,जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स सोमवार 30 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिए संस्कारधानी जबलपुर तैयार है। जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खो-खो, तीरंदाजी, तलबारबाजी और साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें खो-खो के 240, तीरंदाजी के 108, तलबारबाजी के 240 तथा रोड साइक्लिंग के 180 खिलाड़ी हैं। जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरूआत खो-खो से होगी। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक की आयु के बालक और बालिकाओं की आठ-आठ टीम शामिल हो रही है। दोनों वर्ग की टीमों को दो-दो समूह में बांटा गया है।

प्रतियोगिता का पहला मैच रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में सुबह 10.30 बजे से बालक वर्ग में समूह ए की मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में होगा। खो-खो की प्रतियोगिता के लिए रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में विशाल डोम बनाया गया है। सारे मैच डोम में ही होंगे और मेट पर खेले जायेंगे। पहले दिन बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना तथा दिल्ली और आन्ध्रप्रदेश के बीच खो-खो के मैच खेले जायेंगे। जबकि बलिका वर्ग में मध्यप्रदेश और पंजाब, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडू तथा उड़ीसा और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा।
खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी टीमें जबलपुर पहुंच चुकी है। टीमों को अलग-अलग होटलों में रूकवाया गया है वहीं रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स तक खिलाड़ियों के आवागमन के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स को सजाया संवारा गया है। खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं का यहां खासतौर पर ध्यान दिया गया है। विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों और खिलाडियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर काउंटर बनाये गये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर जिला प्रशासन लगातार नजर रखे हुये है। खिलाड़ियों की सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे इसके लिये संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ सलोनी सिडाना रोज सुबह-शाम तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। आज भी इन वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह के साथ-साथ शाम को भी रानीताल खेल परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जबलपुर जबलपुर में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगे। इनमें खो-खो, तलबारबाजी और तीरंदाजी की प्रतियोगितायें रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में होगी। जबकि रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित की जायेगी। तीरंदाजी की प्रतियोगिता 31 जनवरी से, तलबारबाजी की 6 फरवरी से और रोड साईक्लिंग की प्रतियोगिता 8 फरवरी से प्रारंभ होगी।

खो-खो की प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी। प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग के समूह ‘ए’ में मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना की टीमें शामिल हैं तथा ग्रुप ‘ बी ‘ में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, देलही एवं आंध्रप्रदेश की टीम रखी गई है। इसी प्रकार बालिका वर्ग के ग्रुप ‘ ए ‘ में मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडू तथा ग्रुप ‘ बी ‘ में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं राजस्थान की टीमें शामिल हैं। खो-खो में बालक और बालिका वर्ग के सभी मैच मेट पर खेले जायेंगे।
खो-खो में शामिल हो रहीं सभी आठ राज्यों की टीमें जबलपुर पहुँची
होटलो में भी हुआ स्वागत

खेलो इंडिया गेम्स के लिए मेहमान खिलाडियों का जबलपुर आना शुरू हो गया है। खो-खो की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल होने सभी टीमें जबलपुर पहुंच चुकी है। इन टीमों का रेलवे स्टेशन के साथ-साथ होटल पहुंचने पर भी फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नागालैण्ड की तीरंदाजी टीम के दो सदस्य शुक्रवार की देर रात जबलपुर पहुंच चुके थे। तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हो रही टीमें कल सोमवार को जबलपुर पहुंच रही हैं।
ऑटो रिक्शा चालक संघ नहीं लेगा खिलाड़ियों से किराया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बाहर से आने वाले खिलाडियों के स्वागत के लिए जबलपुर शहर में सभी चौराहों और प्रमुख मार्गों पर फ्लैक्स और बैनरी लगाये गये है, वहीं रानीताल खेल परिसर की भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। संस्कारधानी जबलपुर की आतिथ्य परंपरा का निर्वाह करते हुए जबलपुर ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बाहर से आने वाले खिलाडियों से किराया न लेने का निर्णय लिया है। ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रेलवे स्टेशन पर अलग से काउंटर भी बना रखा है।