शूटिंग के दौरान घायल हुए किंग खान, कमर पर लगी गंभीर चोट

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शाहरूख खान अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। एक्शन सीन करते हुए एक्टर की कमर पर चोट आई है। जिसके कारण मेकर्स को शूट कुछ समय के लिए टालना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ‘किंग’ फिल्म में एक्शन सीन शूट करते हुए शाहरूख खान को कमर पर चोट आई है। हालाकि चोट इतनी गंभीर नहीं है और शाहरूख खान धीरे-धीरे रिकवर हो रहे है। इंडिया में शूट के बाद एक्टर अमेरिका के लिए निकले है और फिल्हाल वो अपने परिवार के साथ यूके में है।

वहीं चोट के कारण शाहरुख ने अपनी श्रीलंका ट्रिप कैंसिल कर दी है। साथ ही ‘किंग’ फिल्म का अगला शेड्यूल भी इसी वजह से टाल दिया गया है ताकि एक्टर को चोट से उबरने का समय मिल सके। फिल्हाल ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की अगली शूटिंग सितंबर के बाद शुरू होगी।

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में शाहरूख खान ने हर माइने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शाहरुख ने कास्टिंग को तगड़ा बनाने के लिए बॉलीवुड के कई धुलंधरों को कास्ट किया है। इस फिल्म से शाहरूख की बेटी सुहाना अपना थिएटर डेब्यू करने वाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स शामिल है।