किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने इंदौर में अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने इंदौर के सपना-संगीता रोड पर अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह शुभारंभ मदर्स डे के शुभ अवसर पर किया गया, जिसमें हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर, घनश्याम ढोलकिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मदर्स डे को खास अंदाज में मनाने के लिए, किसना ने माताओं की सुंदरता और शक्ति को समर्पित एक खास ज्वेलरी कलेक्शन पेश किया है। इस अवसर पर डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 100% तक की छूट भी दी जा रही है, जो प्यार भरा एक अनमोल तोहफा देने का सही अवसर है।

हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर, घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “मध्यप्रदेश में हमारी मौजूदगी सफलतापूर्वक और लगातार बढ़ रही है। इंदौर में हमारे तीसरे और एम.पी. में आठवें शोरूम की शुरुआत हमारे ग्राहकों के विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। यह हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के अनुरूप है, जहां हमारा लक्ष्य है कि हम भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ज्वेलरी ब्रांड बनें और हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार करें।”

पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी, ने कहा, “इंदौर का फैशन लगातार विकसित हो रहा है, और किसना को गर्व है कि हम इस ट्रेंडी और जीवंत माहौल का हिस्सा हैं। मदर्स डे पर हुआ यह लॉन्च हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह महिलाओं की उस शक्ति और गरिमा का उत्सव है, जिनका किसना प्रतिनिधित्व करता है। हमारा एक्सक्लूसिव शोरूम एक ऐसा खास ज्वेलरी अनुभव देता है जहां हर एक ज्वेलरी पीस प्यार, परंपरा और सदाबहार स्टाइल की कहानी कहता है।”

किसना के एक्सक्लूसिव शोरूम के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, राजीव टुटेजा, अर्पित टुटेजा और सात्विक टुटेजा ने कहा, “यह साझेदारी हमारे लिए ही नहीं, बल्कि इंदौर के सभी ज्वेलरी प्रेमियों के लिए एक रोमांचक कदम है। किसना की बेहतरीन गुणवत्ता और शिल्पकला के साथ हमें पूरा विश्वास है कि हम शहर के ज्वेलरी सेक्टर में एक भरोसेमंद नाम बनकर उभरेंगे।”

समाज को वापस देने की किसना की प्रतिबद्धता के अनुरूप, लॉन्च इवेंट के दौरान रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण अभियान भी आयोजित किया।