जानिये कब से आप कर पाएंगे Twitter पर 10,000 वर्ड्स की पोस्ट शेयर

एलन मस्क ट्विटर यूजर्स को अगले कुछ दिनों में एक जबरदस्त तोहफा देने जा रहे हैं। Twitter पर जल्द ही यूजर्स लांगफॉर्म ट्वीट्स के तहत कर पाएंगे लंबे ट्वीट।

रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में एलन मस्क Twitter यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा देने जा रहे हैं। Twitter पर जल्द ही एक नया फीचर लांच होने जा रहा है। Twitter के CEO एलन मस्क ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म यूजर्स को 10,000 कैरेक्टर्स की पोस्ट करने की सुविधा पर काम कर रहा है और जल्द ही यह फीचर की शुरुआत कि जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को नई लिमिट कंपनी द्वारा दी जा रही लिमिट से ज्यादा है, इस के इस्तेमाल के लिए एक सुनिश्चित राशि तय की गयी है| जो लोग इस सब्सक्रिप्शन की राशि 900 रूपए प्रति माह है | और जो यूज़र इस सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करेंगे वे 4000 कैरेक्टर्स के साथ ट्वीट कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, 280 कैरेक्टर्स तक रैगुलर यूजर्स को अभी तक के ट्वीट पोस्ट करने की सुविधा Twitter द्वारा उपलब्ध है।