इस टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन्स में लगातार सुधार किया जा रहा है। फिर चाहे डिस्प्ले में सुधर करना करना हो या फीचर्स बढ़ाना हो ये लगातार अपग्रेड होता जा रहा है। लेकिन फीचर्स के अपग्रेड होने का सीधा असर बैटरी हेल्थ पर हो रहा है। हर डिवाइस की बैटरी एक एक्सपायरी डेट के साथ आती है। जीसके बाद बैटरी ठीक से काम नहीं कर पाती है ऐसे में बैटरी हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।
Apple ने iOS में बैटरी हेल्थ इंडिकेटर बहुत समय पहले इंट्रोड्यूस किया था , जिसके बाद अब एंड्राइड ने भी ये फीचर लॉन्च किया गया है। Android 16 अपडेट के साथ Google Pixel स्मार्टफोन में यह सुविधा जोड़ी गई है।
अगर आप भी अपने Android स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ चेक करना चाहते है तो चलिए जानते है कुछ टिप्स
Google Pixel में Android 16 के साथ बैटरी हेल्थ कैसे चेक करें
Android 16 अपडेट के बाद, Google Pixel 8a और Pixel 9 सीरीज जैसे लेटेस्ट मॉडल में बैटरी हेल्थ का नया विकल्प उपलब्ध है।
सबसे पहले आप स्मार्टफोन के सेटिंग ऐप पर जाए , उसके बाद बैटरी सेक्शन को खोले , इसके बाद बैटरी हेल्थ विकल्प पर टैप करें , उसके निचे बैटरी कैपेसिटी पर क्लिक करे इसके बाद आप एक्सपैंडेड सेक्शन में बैटरी हेल्थ का परसेंटेज देख सकते है।अगर बैटरी हेल्थ बहुत कम दिख रही है, तो बैटरी रिप्लेसमेंट पर विचार करना चाहिए।
Samsung स्मार्टफोन में Samsung Members ऐप पर करे बैटरी हेल्थ चेक
Samsung यूजर्स Samsung Members ऐप का इस्तेमाल करके आप बैटरी हेल्थ के बारे में जानकारी ले सकते है। हालांकि यह ऐप बैटरी हेल्थ के बारे में सटीक जानकारी नहीं देता है, लेकिन बैटरी की खराब स्थिति की पहचान जरूर कर सकता है।
Samsung यूजर्स कैसे करेंगे बैटरी हेल्थ चेक :
Samsung Members ऐप खोलें और सपोर्ट टैब पर जाएं इसके बाद फ़ोन डायग्नोस्टिक सेक्शन में जाकर, गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें , इसके बाद स्कैन पूरा होने पर बैटरी स्टेटस पर टेप करके आप बैटरी की स्थिति जान सकेंगे।