जानिए झुर्रियां कैसे होती है ? , बिंगहैमटन यूनिवर्सिटी की इस रिपोर्ट ने किया खुलासा

अगर आप भी सोचते हो एक उम्र के बाद लोगो को झुर्रियों की समस्या आम होती है तो शायद आप गलत हो। बता दे चहरे पर झुर्रियां सिर्फ बढ़ती उम्र और धुप की वजह से नहीं होती है।

बिंगहैमटन यूनिवर्सिटी की एक नई रिसर्च ने इसको लेकर एक खुलासा किया है रिपोर्ट में बताया गया है की झुर्रियां स्किन के शारीरिक व्यवहार के कारण होती हैं।

इस साल जुलाई में जर्नल ऑफ द मैकेनिकल बिहेवियर ऑफ बायोमेडिकल मैटेरियल्स की एक रिपोर्ट आई थी जिसमे ये साफ़ कर दिया है की झुर्रियों का मुख्य कारण फिजिक्स है, उम्र बढ़ना और धूप से होने वाला डैमेज इसे तेज कर देता है ।

झुर्रियों कैसे होती है ?

वैज्ञानिकों ने कुछ स्किन सैंपल्स लिए उसको टेंसोमीटर में रखा। जिसके बाद ये पता चला की आपकी उम्र कम होती है तो आपकी स्किन आसानी से खिंचती है और आसानी से अपने ओरिजनल साइज में वापस आ जाती है। लेकिन जिन लोगो की उम्र ज्यादा होती है उनकी स्किन स्ट्रेच होने के बाद वापस अपने ओरिजिनल रूप में नहीं आ पाती है। जिससे अंदर खिंचाव पैदा होता है और आखिर में स्किन मुड़ जाती है।

आइये उदाहरण से समझते है की आपकी स्किन पर झुर्रिया कैसे होती है ? जैसे एक कागज को मोड़ा जाये तो उस पर निशान रह जाते हैं वैसे ही हमारी स्किन पर भी मूड जाती है ।

उम्र बढ़ने के साथ हमारी बॉडी में कॉलेजिन का प्रोडक्शन कम होता जाता है, जिसके चलते हमारी स्किन की इलास्टिसिटी कम हो जाती है।

सन बढ़ा सकता है चहरे पर झुर्रिया

सूरज की युवी किरणों के कारण हमारी स्किन इरिटेट हो जाती है। जसके चलते कोलेजन कम होने लगता है और चहरे पर झुर्रिया आ जाती है। इसलिए डॉ आपको सनस्क्रीन रोज लगाने की सलाह देते है। अगर आप ज्यादा देर धुप मे रहते है तो आपको भी झुर्रिया हो सकती है।

झुर्रियों का ऐसे करे इलाज

अगर आप भी सोच रहे है की कोलेजन बढ़ाने और स्किन को हाइड्रेट रखने से झुर्रिया कम हो सकती है, तो बता दे की स्ट्रेस कम करने से झुर्रियों पर ज्यादा प्रभाव होता है। स्ट्रेस को कम करने के लिए आप मेडिटेसन कर सकते है ।